मनहूसियत लग जाती है साथ, अगर हाथ से बार-बार गिर जाए ये चीजें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनहूसियत लग जाती है साथ, अगर हाथ से बार-बार गिर जाए ये चीजें

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन पर लोग कई बार ध्‍यान नहीं देते

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन पर लोग कई बार ध्‍यान नहीं देते हैं।हालांकि ये घटनाएं कुछ खास संकेत देती हैं। ईश्वर आपके अच्छे और बुरे आने वाले वक्त का संकेत कई तरह से दिया करते हैं।ये संकेत भविष्‍य में होने वाले घटनाक्रमों का इशारा होते हैं। ये संकेत अच्‍छी और बुरी दोनों तरह की घटनाओं का संकेत देते हैं इसलिए इन्‍हें शगुन और अपशगुन कहा जाता है।
1655363638 ggggg
नमक गिरना-यदि आपके हाथ से किचन या खाने की टेबल पर बार-बार नमक गिर जाता है तो शुक्र और चंद्रमा के कमजोर होने का संकेत है। यह लोगों की शादीशुदा जिंदगी मे तनाव ला सकता है। दांपत्य जीवन बिखरा हुआ सा रहता है।
1655363663 namak
तेल का संबंध शनि से है और यदि आपके हाथ से बार-बार तेल गिरे तो यह ठीक नहीं है। ऐसा होना जीवन में किसी बड़ी समस्‍या के आने का संकेत है।यह समस्‍या धन से जुड़ी हो सकती है।
पानी से भरा बर्तन गिर जाना-पूजा के लिए कलश में जल भरकर ले जाते समय अगर हाथ से छूट जाए तो इसे भी अच्छा शगुन नहीं मानते हैं। ऐसा मानते हैं कि पितर यानी पूर्वज नाराज हैं। इससे परिवार में परेशानी आती है।
1655363689 puja
पूजा की थाली -यदि आपके हाथ से बार-बार कोई पूजा सामग्री या पूजा की पूरी थाली ही गिरे तो इसे अच्‍छा संकेत नहीं कहा जा सकता है। शकुन शास्‍त्र के मुताबिक इसका मतलब है कि भगवान की कृपा आप पर नहीं है।यह आने वाले समय में किसी अशुभ घटना का इशारा है।
दीपक का हाथ से गिरना- पूजा करते समय दीप का हाथ से छूट कर गिर जाना। दीप का हाथ से छूट जाना किसी अनहोनी का संकेत मानते हैं। कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि देवता आपसे नाराज हैं। ऐसे में कुल देवता की पूजा करनी चाहिए और जितने दीपक गिर गए हैं उससे डबल दीप जलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।