आज है विश्व युवा कौशल दिवस, जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज है विश्व युवा कौशल दिवस, जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम!

हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। आज का दिन युवा कौशल विकास

हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। आज का दिन युवा कौशल विकास में निवेश के महत्व को सेलिब्रेट करता है। ये दिन दुनिया भर के युवाओं को रोजगार, काम और उद्यमिता के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए है। ये दिन युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करने के महत्व को मनाने, स्वीकार करने के लिए है। आइये जानते हैं विश्व युवा कौशल दिवस के बारे में कुछ रोचक जानकारियों के बारे में…
1689398027 1364565 world youth skills day
विश्व युवा कौशल दिवस थीम
1689398062 gen z teachers
किसी भी देश के विकास के लिए विश्व युवा कौशल दिवस बहुत मायने रखता है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र हर साल विश्व युवा कौशल दिवस को सफल बनाने के लिए एक नई थीम घोषित करता है। इस साल विश्व युवा कौशल दिवस की थीम है, ‘परिवर्तनकारी भविष्य के लिए शिक्षकों, प्रशिक्षकों और युवाओं को कुशल बनाना’। साल 2022 की थीम थी, ‘जीवन कार्य और सतत विकास के लिए सीखना’, जबकि साल 2021 में थीम थी, ‘कोविड महामारी के बाद युवा कौशल की पुनर्कल्पना।’
विश्व युवा कौशल दिवस का महत्व
विश्व युवा कौशल दिवस एक अनुस्मारक है कि जब हम युवाओं में निवेश करते हैं, तो हम अपने साझा भविष्य को बेहतर बनाते हैं। जो युवा नौकरी करने के योग्य है उन्हें सरकारों, नियोक्ताओं, श्रमिक संगठनों और प्रासंगिक हितधारकों के सहयोग के माध्यम से कौशल बढ़ाने में सहायता की जा सकती है। एक ऐसी दुनिया में जहां तकनीकी विकास नौकरियों की प्रकृति बदल रही है, कौशल शिक्षा एवं प्रशिक्षण युवाओं को उत्पादक रोजगार और योग्य कार्य ढूंढने में मदद कर सकते हैं।
विश्व युवा कौशल दिवस का उद्देश्य
1689398082 witu women in technology uganda 2 210714 214017
इस दिन का उद्देश्य युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कौशल विकास के प्रति जागरूक करना है। जिससे वो बेहतर अवसरों की तलाश कर रोज़गार हासिल कर सकें। विश्व युवा कौशल दिवस का उद्देश्य विश्व के युवाओं को रोज़गार, काम और उद्यमिता के लिये आवश्यक कौशल प्रदान करना है। इस दिवस के माध्यम से युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करने के महत्व को मनाने, स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जता है।

विश्व युवा कौशल दिवस का इतिहास
1689398103 worlddd
15 जुलाई 2015 को दुनिया भर में पहली बार विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया था। दुनियाभर में युवाओं के बीच बेरोजगारी की चुनौतियों को कम करने के लिए और उन्हें कौशल बनाने के प्रति जागरूकता फैलाने की मांग को देखते हुए ही साल 2014 में विश्व युवा कौशल दिवस का प्रस्ताव रखा गया था। ये प्रस्ताव श्रीलंका ने रखा था और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 नवंबर 2014 को विश्व युवा कौशल दिवस मनाने की घोषणा की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।