सिर्फ 6 महीने में एक बार करे काम और पाए 1 करोड़ की सैलरी, लेकिन इन बातो में होना पड़ेगा निडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ 6 महीने में एक बार करे काम और पाए 1 करोड़ की सैलरी, लेकिन इन बातो में होना पड़ेगा निडर

जहा आज इंसान एक अच्छी नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा हैं वही एक नौकरी ऐसी

हर इंसान आज अच्छी नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहा हैं। ना जाने कितने घंटे काम करके उसे महीने के एन्ड में जाकर अपनी मेहनत की कमाई नसीब होती हैं। कुछ लोग तो ज़्यादा पैसे कमाने के लिए एक्स्ट्रा घंटो तक काम भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी नौकरी भी हैं जहा आपको सिर्फ 6 महीनो में एक बार जाना हैं जिसके लिए आपको पूरे 1 करोड़ रुपए दिए जायेंगे। 
लेकिन सबसे हैरानी कि बात तो यह हैं कि इतनी सैलेरी होने के बावजूद भी कोई इस जॉब को ज्वाइन करने तक के लिए तैयार नहीं हैं। ये जॉब ऑफर इस वक्त सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। टिकटॉक पर किसी ने इस नौकरी के बारे में बताया तो सुनकर लोगों का दिमाग ही हिल गया। सिर्फ 6 महीने में एक बार कुछ घंटे के लिए काम करने के बदले एक करोड़ की तनख्वाह दी जा रही है। बावजूद इसके नौकरी करने के लिए कोई नहीं आ रहा है।
सिर्फ बल्ब बदलने की तनख्वाह हैं 1 करोड़
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये नौकरी कोई आम नौकरी नहीं बल्कि टावर लैंटर्न चेंजर की है। इसमें आपको 600 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले सिग्नल टावर पर चढ़ना होता है और इस बल्ब को बदलना होता है। आपको अगर अब भी लग रहा है कि ये काम तो आसान है, तो आपको बता दें कि ये टावर सामान्य टावरों की तुलना में ज़रा अलग होते हैं। ऊंचाई के साथ-साथ इसमें ऊपरी हिस्सा भी पतला होता जाता है। सुरक्षा के लिए सिर्फ एक रस्सी का ही इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि इस नौकरी को करने वाले को 1 लाख पाउंड यानि भारतीय मुद्रा में 1,03,53,476.46 रुपये की सैलरी दी जा रही है।
कोई भी नहीं अपनाना चाहता ये नौकरी 
1686724983 a salary of rs.crore per year is enough if the tower bulb is changed why are they paying so muchc
इस जॉब के लिए एप्लाई करना है तो आपको ऊंचाई का फोबिया नहीं होना चाहिए। आपको शारीरिक तौर पर फिट होना है क्योंकि टावर चढ़ने में 3 घंटे का वक्त लगता है। ऐसे में उतरने का वक्त मिलाकर ये नौकरी 6 घंटे की होगी। चूंकि ऊपर 100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से हवा चलती रहती है, ऐसे में ये रिस्की भी बहुत है। इस नौकरी के लिए सालभर का भी अनुभव नहीं मांगा गया है। सैलरी एक्सपीरियंस के मुताबिक बढ़ भी सकती है। इतना सब कुछ होने के बाद भी रिस्क को धेखते हुए ये नौकरी करने के लिए लोग आवेदन ही नहीं दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।