डर एक ऐसी चीज होती है जो एक बार किसी के दिल और दिमाग में बैठ जाए तो शायद ही कभी निकल पाए। आपको ऐसे लोगों की कमी नहीं मिलेगी जो एक छोटे से जानवर से भी डर जाते है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है इस दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म के बारे में। आपको विश्वास नहीं होगा इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई टेंसन में चला जाता है। इस बात से और भी हैरानी होगी इस फिल्म को बनाने वाले लोगों नहीं भी खुद अपनी जान दे दी थी।
आपमें से ज्यादातर लोगों को डरावनी फिल्में देखने का क्रेज होगा। कुछ तो भूत आदि की फिल्म बड़े आसानी से देख लेते है लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जो इनका नाम सुनते ही भाग खड़े होते है। बॉलीवुड में भी ऐसी फिल्मों का सिक्का खूब चलता है परन्तु काया आपको पता है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म के बारे में नहीं जानते तो आगे पूरा पढ़े।
इस मूवी का नाम ‘द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist)’ है। इस फिल्म को बनाते समय ही कई एक्टर ने अपनी जान दे दी थी।
यह फिल्म साल 1973 में आई थी। जब यह फिल्म सिनेमा घरों में लोगों ने देखी तो कुछ लोगों की तो हार्ट अटेक के कारण मौत हो गई थी। फिल्म द एक्सॉर्सिस्ट को दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म भी माना गया है। इस फिल्म को देखा मतलब मौत से सामना करना। कहा गया है इसको देखने के बाद कई महिलाओं के गर्भपात तक हो गए थे।
बताया गया जब फिल्म बन रही थी तब सेट पर काम कर रहे 20 से अधिक लोगों की मौत हो गए थी। इससे पहले सेट पर आग लगी थी, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी। आग के दौरान पूरा सेट जल गया था, लेकिन जिस रूम में हॉरर सीन शूट होने थे, वहां एक चिंगारी तक नहीं पहुंची थी।
फिल्म हॉरर नॉवेल ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ पर बेस्ड थी। इस नॉवेल को विलियम ने लिखा था। वॉर्नर ब्रदर्स ने बाद में इसके राइट्स खरीदकर फिल्म बनाने के बारे में सोचा था, लेकिन कोई भी डायरेक्टर इस फिल्म को बनाने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद इस नॉवेल को लिखने वाले विलियम ने ही इसे डायरेक्ट करने का फैसला किया था।