'ऑफिस में मेकअप करके आए महिलाएं...'-Chinese Firm Asks Women To Wear Make-Up To "Motivate" Team
Girl in a jacket

‘ऑफिस में मेकअप करके आए महिलाएं…’ चीनी कंपनी के CEO ने सुनाया अजीबोगरीब फरमान

चीन से अक्सर ऐसी खबर सुनने के लिए मिल जाती है जो लोगों के होश उड़ा देती है। हाल ही में चीन से एक खबर सामने आई थी जहां लोग अपने पालतू बिल्ली-डॉग की प्लास्टिक सर्जरी करा रहे है, इसमें वह उनके कानों की भी सर्जरी करा रहे हैं ताकि उनके कान मिक्की माउस जैसे दिख सकें। अब एक और चीन से अजीब खबर सुनने के लिए मिली हैं जहां एक ऑफिस में महिलाओं के लिए अजीब फरमान निकाला है।

Chinese Firm slammed for strange rule

बॉस न ये निकाला फरमान

एक रिपोर्ट के मुताबकि, सीईओ लुओ जब वीचैट पर थे तो उन्होंने महिलाओं को मेकअप कर ऑफिस आने के लिए कहा ताकि उन्हें देखकर मर्द सहकर्मी मोटिवेट हो सकें। दरअसल, ये मामला दक्षिण-पूर्वी शहर शेनजेन की एक कंपनी का है। ये घटना पिछले महीने हुई है, जब लुओ टीम से वीचैट पर बात कर रहे थे। इसमें 5 महिला कर्मचारी भी शामिल थीं।

Chinese Firm slammed for strange rule

आरोप है कि लुओ ने महिलाओं को मेकअप करके ऑफिस आने की बात कही थी। उन्होंने ग्रुप पर लिखा था, महिलाएं टीम को मोटिवेट करने के लिए दिसंबर से मेकअप करके आएं। बदले में पुरुष सहकर्मी उन्हें चाय पिलाएंगे।

बात ने मानने पर दी धमकी

हालांकि जब इस अजीब मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं मिला तो बॉस लुओ ने जोर देकर दोबारा मैसेज किया। साथ ही धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो फिर परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस में कटौती की जाएगी। हालांकि, बाद में लुओ ने इस मैसेज को ग्रुप से डिलीट कर दिया।

Chinese Firm slammed for strange rule

 

लेकिन जब तक लुओ ने अपना मैसेज डिलीट किया उस समय तक कर्मचारी ने मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर अपने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दोस्त को भेज दिया, जिसने उसे इंटरनेट पर शेयर कर दिया।

मैसेज देख भड़के लोग

कुछ ही समय में ये स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो गया जिस देख लोग काफी भड़क गए। वहीं लुओ ने अपनी सफाई में कहा कि उनके मैसेज को गलत तरीके से समझा गया है। उन्होंने कहा, यह महज एक मजाक था। हम वीचैट पर अक्सर इस तरह से बातें करते रहते हैं। हालांकि चीन में लुओ के फरमान को लिंग भेद और अश्लीलता के तौर पर देखा जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।