शादी का दिन हर किसी की लाइफ का सबसे खास दिन होता है और इस दिन का इंतजार ना सिर्फ दुल्हा और दुल्हन बल्कि उनके रिश्तेदारों और दोस्तों भी बड़ी बेसब्री से रहता है। शादी की तैयारियां महीने पहले से शुरु हो जाती है ताकि इस खास दिन पर किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए। शादी में कई सारी रस्में होती है जिसमें खासतौर पर दुल्हन की बहनों और सहेलियां काफी एक्साइटेड रहती हैं।
शादी के लिए बैंड-बाजे की बुकिंग, घोड़ी, हलवाई और डीजे की बुकिंग महीने भर पहले ही शुरू हो जाती है। मगर क्या आपने कभी सुना है कि शादी के लिए पहले से दुल्हन की दोस्त की बुकिंग के बारे। भले ही सुनने में आपको ये बात थोड़ी अजीब लग रही होगी लेकिन आजकल ये एक बिजनेस बन चुका है और काफी पॉपुलर भी हो रहा है, जहां दुल्हन अपनी शादी के दिन के लिए सहेली बुक करती है।
जी हां, ये बात एकदम सच है और इस काम को करके महिलाएं आजकल काफी पैसे भी कमा रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में रहने वाली जेन ग्लांट्ज़ एक ब्राइड्समेड के तौर पर काम करती हैं और इसे वो खुद का एक बिजनेस बताती है। जेन ने बताया कि उन्हें इस काम के 80 हजार से ज्यादा रुपए मिलते हैं और साथ में खाना-पीना और रिश्तोंदारों से इज्जत फ्री में मिल जाती है।
जेन का ये ब्राइड्समेड बनने का बिजनेस काफी डिमांड है और इस काम के पीछे की कामयाबी के पीछे उन्होंने तीन अहम कारण बताए। सबसे पहला कारण ये है कि अक्सर देखा जाता है कि दुल्हन की सहेलियां काफी ड्रामेबाज होती है। दूसरा कारण ये है कि किसी-किसी दुल्हन की तो दोस्त ही नहीं होते है और तीसरी वजह से कि कुछ हालातों में आप अपने दोस्तों को अपनी शादी में शामिल करना चाहते हैं।
जेन ने आगे बताया कि मैं दुल्हन के साथ इसलिए रहती हूं क्योंकि उसे मैं हर सिचुएशन से निकाल सकूं। शादी से पहले कई बार दुल्हन घबरा जाती है और अकेले वो इस घबराहट से बाहर नहीं आ पाती है इसलिए ऐसे में उसका साथ देती है और उसे समझाती हूं। हालांकि कई बार दुल्हनें मुझे अजीबोगरीबों कारण की वजह से भी हायर करती हैं।
जैसे एक दुल्हन ने मुझे अपनी ब्राइडमेड इसलिए बनाया था क्योंकि उसकी असली दोस्त उसके मंगेतर से ही फ्लर्ट कर रही थी, वो ऐसा नहीं चाहती थी।ये काम वो सिर्फ शादी की रात ही करती है और उसके बाद उनका दुल्हन और उसके परिवालों से कोई वास्ता नहीं होता है। अब कोई इसे मजबूरी कहे या फिर प्रोफेशनल लेकिन ये उसके काम का एक हिस्सा है।