अंकल का चश्मा छीनकर भागा बंदर, वापस लेने के लिए महिला को देनी पड़ी 'रिश्वत', वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकल का चश्मा छीनकर भागा बंदर, वापस लेने के लिए महिला को देनी पड़ी ‘रिश्वत’, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सीढ़ियों पर ऊपर

दुनिया में सबसे ज्यादा शरारती जानवरों में बंदर और लंगूर की गिनती होती है। ये दोनों ही जानवर अपनी शरारतों से लोगों  को परेशान करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। इंटरनेट पर आए दिन इनके मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी इनका ममतामयी रूप देखने को मिलता है तो कभी क्रूर, लेकिन कभी-कभी इनकी शरारत लोगों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी बिखेर जाती है। 
1685784461 12 09 2022 monkey attack 23063525
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप लोट-पोट हो जाएंगे। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद आप जब भी बंदर को देखेंगे तो सावधान हो जाएंगे। इस वायरल वीडियो में एक बंदर चुपके से एक शख्स का चश्मा उतारकर ले जाता है। जिसके बाद शख्स बंदर की तरफ अफसोस भरी नजरों से देखने लगता है। 
1685784468 25 11 2022 bandar new 23227933
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सीढ़ियों पर चढ़ते हुए ऊपर की तरफ आ रहा है। जिसका एक बंदर पहले से इंतजार कर रहा था। शख्स के पास आते हैं बंदर उसका चश्मा छीन लेता है और दूर जाकर आराम से बैठ जाता है। बंदर के अचानक चश्मा छीनने से वो शख्स एक बार के लिए घबरा जाता है लेकिन दूसरे ही पल उसे समझ नहींआता है कि अब वो क्या करें।

तभी एक महिला ऊपर से बंदर के सामने आती है और अपने बैग से निकालकर बंदर को कुछ खाने को देती है जिसके बाद बंदर एक हाथ से वो ले लेता है। फिर महिला बंदर को एक और चीज देती है और उसे पकड़ने के लिए बंदर चश्मा नीचे रख देता है जिसे महिला बड़ी चालाकी से उठा लेती है। वो महिला चश्मा उस आदमी को वापस कर देती है।
1685784728 screenshot 6
1685784734 screenshot 5
1685784738 screenshot 4
1685784743 screenshot 3
1685784747 screenshot 2
1685784751 screenshot 1
इस वीडियो में सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि बंदर चश्मे को छीनने के बाद उसे पहन भी लेता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इसे 13 लाख लोग लाइक भी कर चुके हैं और वीडियो पर लोग फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं तो कुछ लोग बंदर के साथ अपने कुछ मजेदार किस्से बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, वाह दीदी वाह… गजब कर दिया आपने। एक दूसरे यूजर ने कहा, ये महिला तो अनुभवी निकली।एकदम चाचा चौधरी टाइप दिमाग लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।