एक बहू ने बहुत बड़ी मिसाल पेश की है। दरअसल भारत में सास-बहू का रिश्ते को खट्टा-मिट्ठा रिश्ता होता है। लेकिन एक ऐसी ही लड़की है जिसने अपनी सास के लिए बाल कटवा लिए हैं। हम निमिथ वर्मा राजेश की बात करें हैं जिन्होंने अपनी पीड़ित सास के लिए यह बलिदान दिया है।
निमिथ वर्मा राजेश एक फाइनेंस कंपनी में कॉन्टेंट हेड हैं और उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं। कैंसर के दौरान जब पीड़ित की कीमोथैरिपी होती है उस दौरान उनके बाल झड़ जाते हैं। इसी वजह से कई पीड़ित तो अपनी कीमोथैरिपी से पहले ही अपने पूरे बाल कटवा लेते हैं। ऐसा ही निमिथा की सास की कीमोथैरिपी पर होना था तो उन्होंने सास को हौसला देने के लिए अपने बाल कटवा लिए।
कैंसर से ताकि उन्हें ना लगे डर
एक अखबार से बात करते हुए निमिथ ने कहा कि वो चाहती थीं कि उनकी सास को कैंसर से किसी भी किस्म का डर ना लगे। उन्होंने कहा कि जब उनके बाल झड़ने लगे थे तो उनसे मैंने कहा देखिए मां मैंने भी अपने बाल कटवा लिए। इट्स ओके।
विग भी तो नहीं खरीद सकते कुछ लोग
निमिथा ने आगे कहा, मेरे बाल कटवाने से उन लोगों को भी सहायता मिलेगी जो विग नहीं खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि निमिथा ने अपने बालों को डोनेट कर दिया है।
बाल झड़ते हैं कीमो के दौरान
कैंसर बीमारी में जो कीमोथैरिपी होती है उस दौरान बालों के जो ग्रोइंग सेल्स होते हैं वह टूट जाते हैं। निमिथा की सासू मां को कैंसर है जिसके लिए उनकी भी कीमो होती थी। अपनी सास का ऐसे समय में साथ देकर निमिथा ने सास-बहू के रिश्ते को एक नई मिसाल दी है।
कैंसर के मरीज को जब उसके परिवार से इमोशनल सपोर्ट मिलता है तो आधा ही सही हो जाता है। निमिथ जिस तरह से वह अपनी सास के साथ खड़ी रहीं वैसे ही हम सबको भी अपने परिवार वालों के साथ खड़ा होना चाहिए। जैसा निमिथ ने किया है वैसा ही हमें जरूर करना चाहिए।