Viral Video: पैरों से मैदे के टुकड़े को बेलती दिखी महिला, वीडियो देख मोमोज से बना लेंगे दूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: पैरों से मैदे के टुकड़े को बेलती दिखी महिला, वीडियो देख मोमोज से बना लेंगे दूरी

वीडियो में दिखी महिला की घिनौंनी हरकत, मोमोज खाने से पहले सोचें दो बार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पैरों से मोमोज बनाती दिख रही है। यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और मोमोज खाने से परहेज करने की बात कर रहे हैं। वीडियो में महिला मैदे के टुकड़े को पैरों से मसल कर मोमोज तैयार कर रही है, जिससे लोगों को काफी घिन्न आ रही है।

सोशल मीडिया पर खाने-पीने से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में कुछ लोग अपनी-अपनी अलग-अलग स्टाइल में खाना बनाने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग तो अच्छे खासे खाने को अपने अलग अंदाज में बनाने के चक्कर में तहस-नहस कर देते हैं। इसके बाद वह उस खाने को लोगों को भी खिलाते हैं। कुछ लोग नई-नई रेसिपी खाकर खुश होते हैं तो कुछ लोग अपने खाने से साथ हो रहे खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं। कुछ लोगों को खाना वैसे ही पसंद होता है जैसे वह हर बार खाते हैं। नए-नए एक्सपेरिमेंट कुछ लोगों को रास नहीं आते हैं। लेकिन अब जितना लोग बाहर का खाना खाने के आदि हो गए हैं ऐसे में वह यह बी नजरअंदाज कर देते हैं कि वह खाना किस तरह से बनाया गया है। ज्यादातर लोग अपने खाने के बेहद गंदे तरीके से बनाते हुए भी पकड़े जाते हैं और ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

कई वीडियो पहले भी हुए हैं वायरल

इस बार भी सोशल मीडिया से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला मोमोज बनाने के लिए इतना गलत तरीका अपना रही है जिसको अगर किसी ने गलती से भी देख लिया तो वह इंसान दोबारा मोमोज खाने की गलती कभी नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जिसमे लोग मासूम लोगों की भावनाओं और सेहत के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आते हैं। खाना बेचने वाले या बनाने वाले अपनी साफ-सफाई का खास ध्यान नहीं रखते जिसके बाद उस खाने का सेवन करने के बाद लोग बीमार पड़ जाते हैं या कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इस वीडियो में यह महिला भी कुछ ऐसा ही करती हुई नजर आ रही है। वह मोमोज इतने गंदे तरीके से बना रही है कि देखने वाले भी हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो देखकर वाकई हैरानी होती है।

पैरों से मोमोज बनाती दिखी महिला

वीडियो की शुरुआत में आप साफ देख सकते हैं कि एक महिला बैठी हुई है और मोमोज बना रही है। महिला के पास मोमोज बनाने का सारा सामान मौजूद है। महिला के पैरों के ठीक पास उसकी चप्पल भी पड़ी हुई है। उसके ठीक साइड में जमीन पर एक ट्रे में महिला मैदे के टुकड़े को रखती है और पैरों सो मसलना शुरू कर देती है। महिला अपने पैरों से इस तरह मैदे के टुकड़े को बेलती है जैसे मानों उसके पैर में कोई मशीन लगी है। महिला लोगों को खाने की चीज को पैरों तले कुचलती है और उसमें फिर फिलिंग भरकर उसे तैयार करती है। मोमोज ज्यादातर लोगों को पसंदीदा व्यंजन है और उसके साथ महिला खुलेआम खिलवाड़ करती हुई दिखाई दे रही है। महिला का ये काम करने का तरीका देख लोगों को काफी ज्यादा घिन्न आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं। वह मोमोज कभी न खाने तक की बात कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।