महिला ने 2761 फर्जी इमरजेंसी कॉल कर कहा 'मैं अकेला हूँ' फिर हो गई गिरफतारी, बोला 'कोई ध्यान नहीं देता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला ने 2761 फर्जी इमरजेंसी कॉल कर कहा ‘मैं अकेला हूँ’ फिर हो गई गिरफतारी, बोला ‘कोई ध्यान नहीं देता’

जानकारी के अनुसार हिरोको हतागामी नाम की एक जापानी महिला को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें फायर ब्रिगेड

हर दिन आपके सामने कई ऐसे केस आते है, जिसके बाद या तो आप खुल के हसंते होंगे या फिर सोचने पर मजबूर हो जाते होंगे। अब हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। जिसको जाननें के बाद सभी हैरान है। एक 51 वर्षीय महिला को तीन साल में 2761 फर्जी आपातकालीन फोन कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार हिरोको हतागामी नाम की एक जापानी महिला को गिरफ्तार किया गया है। 
1689595267 fake call
उन्हें फायर ब्रिगेड में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अगस्त 2020 और मई 2023 के बीच, हिरोको ने घर और आस-पास से कई फोन कॉल किए। प्रत्येक फोन कॉल में पेट दर्द, दवा का ओवरडोज़ और पैर दर्द जैसे अलग-अलग कारण बताते हुए एम्बुलेंस भेजने को कहा गया। जब एंबुलेंस आती थी तो वे उसे यह कहकर वापस भेज देते थे कि उन्हें सेवा की जरूरत नहीं है और उन्होंने फोन नहीं किया है। 
1689595277 untitled project (60)
अग्निशमन विभाग और पुलिस द्वारा बार-बार ऐसे फ़ोन कॉल न करने की चेतावनी के बावजूद, हिरोको ने अपना काम जारी रखा। फिर 20 जून को आपातकालीन सेवा विभाग ने पुलिस को नुकसान की रिपोर्ट सौंपी। इसके चलते गिरफ्तारी हुई। मैं अकेला था और चाहता था कि कोई मेरी बात सुने और मेरी ओर ध्यान दे, हिरोको ने पुलिस को फोन कॉल के पीछे यही कारण बताया।
1689595314 woman getting a scam call facebook
ऐसी ही एक घटना 2013 में जापान में हुई थी। छह महीनों में लगभग 15,000 आपातकालीन फोन कॉल प्राप्त हुए थे। एक महिला फोन कर कहती रही कि वह अकेली है। पुलिस ने कहा कि उन फोन कॉल के पीछे कोई अन्य मांग नहीं थी। वैसे आज कल जापान में ऐसे मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार किसी के पास समय न होने के कारण इन मामले में बढ़ोतरी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।