इंटरनेट पर मेट्रो के वीडियो आए दिन देखने को मिलते है, जिसमें लोग अजीब-गरीब हरकतें करते दिखाई देते हैं। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो के की वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहें। इसी बीच अब चीन से एक नया वीडियो इंटनरेट पर सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें एक लड़की मेट्रो ट्रेन में iv ड्रिप वाली ग्लूकोज की बोतल लेकर सफर करती दिखाई दे रही है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग ये बात जानने के लिए बेताब है कि आखिर वो लड़की ऐसा क्यों सफर कर रही है। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद लड़की ने लोगों को ये कॉपी न करने की सलाह देते हुए बताया कि आखिर क्यों वह हाथ में ड्रिप लगाकर ग्लूकोज की बोतल लेकर मेट्रो में गई थी। तो चलिए बताते है आखिर क्या इसकी वजह।
दरअसल, वायरल वीडियो और तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि एक लड़की हाथ में ड्रिप लगाकर ग्लूकोज की बोतल लेकर मेट्रो में ट्रेवल करती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना शंघाई की है जहां एक लड़की हाथ में ग्लूकोज की बोतल लिए पहले मेट्रो में सफर करती है और ऐसे ही हाथ में ड्रिप लगाए ऑफिस पहुंचती है। पिछले महीने के अंत में रात करीब 10 बजे जब महिला मेट्रो स्टेशन में एस्केलेटर पर थी, तब एक यात्री ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था।
वीडियो बनाने वाले उस शख्स ने कहा कि पहले जब मैंने देखा तो हैरान हो गया था। मुझे लगा कि उसके हाथ में ड्रिंक्स की बोतल है, लेकिन फिर मैंने जब गौर से देखा तो उस लड़की के हाथ में ग्लूकोज की बोतल पाया और हाथ की नस में ड्रिप लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही इस लड़की का शंघाई में एक डांस स्टूडियो है, जो उसके घर से 20 किमी दूर है।
लड़की ने खुलासा करते हुए कहा कि वो दिन के टाइम हॉस्पिटल जाने का रिस्क नहीं उठा सकती थी क्योंकि उसने हाल ही में अपना बिजनेस शुरू किया है और उसने किसी भी स्टाफ को हायर भी नहीं किया है। मैं हर दिन रात 10 बजे के बाद हॉस्पिटल जाती हूं ग्लूकोज चढ़ाने के लिए और सुबह इसी हाल में ऑफिस आती हूं। मुझे अपना स्टूडियो जल्दी खोलने की जरूरत होती है, क्योंकि मेरी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है।
इसी के साथ अपने वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लड़की ने कहा कि कुछ लोगों को मेरा बर्ताव ‘बेतुका’ लग रहा था। इसी के साथ महिला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कृपया मुझे देखकर आप लोग इस तरह करने का रिस्क न लें क्योंकि इसमें तीव्र एलर्जी और ट्यूबों के टूटने का डर रहता है।