महिला को टॉयलेट पॉट में दिखा अजगर, चीखी तो हुआ ऐसा,देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला को टॉयलेट पॉट में दिखा अजगर, चीखी तो हुआ ऐसा,देखें तस्वीरें

आपने कभी सोचा है कि अगर आपको बाथरूम में अचानक से सांप मिल जाए तो आपकी कैसी हालत

आपने कभी सोचा है कि अगर आपको बाथरूम में अचानक से सांप मिल जाए तो आपकी कैसी हालत होगी। लेकिन क्या होगा उस इंसान का जिसको एक ही दिन में बाथरूम में दो अलग-अलग सांप नजर आ जाएं। हाल ही में कुछ ऐसा ही वाक्या ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली महिला के साथ हुआ है जिसने अपने बाथरूम में एक नहीं बल्कि दो सांप देखें हैं और जिन्हें देख महिला की चीख निकल गई। यह महिला क्रेएंस की रहने वाली है। जब महिलाए निकोल एर्रे शुक्रवार के दिन बाथरूम में गई तो उन्हें टॉयलेट पॉट के अंदर एक अजगर दिखा। एक अखबार में बातचीत करते हुए महिला ने कहा मैं काम से लौटी थी,मैं बाथरूम में गई। टॉयलेट पॉट खुला हुआ था मुझे वहां पर कुछ नजर आया। 
1570625802 71512596 2263551890441120 7974302380747390976 n
निकोल एर्रे ने तभी के्रएंस स्नेक रिमूवल्स को बुलाया जिसके बाद उन्होंने इस तस्वीर को फेसबुक पर साझा किया। आप तस्वीर में देख सकते हैं कैसे अजगर टॉयलेट पॉट में बैठा हुआ है। जिसके कुछ देर बार अजगर वॉश बेसिन पर जा पहुंचा।
1570625812 72575622 2263551933774449 634905975777656832 n
दिलचस्प बात यह कि ये मामला यहीं शांत नहीं हुआ दूसरे दिन उसी महिला को अपने उसी बाथरूम में एक और सांप दिखा। फिर उन्होंने बताया कि मैं वहां पहुंची और सांप को देखते ही वहां से भाग निकली मुझे लगा कि यह क्या मजाक है समझ नहीं आ रहा था कि मेरे घर में ही क्यों सांप आ रहे हैं। 

क्रेएंस स्नेक रिमूवल्स ने अगले दिन एक और अलग तस्वीर डालकर लिखा आज हमें उसी पते पर एक और सांप मिला है। यहां पर टॉयलेट के अंदर एक और अजगर बैठा हुआ था। इस घर में दो दिन में दो सांप मिले।  बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया में इस मौसम में कई तरह के सांप और अजगर जंगल से निकलते हैं और टॉयलेट पाइपलाइन के रास्ते घरों में घुस जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।