महिला ने दी ऐसी शॉपिंग लिस्ट जिसे देख यूज़र्स ने की जमकर तारीफ़, गलती के कोई भी चांस नहीं, पोस्ट हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला ने दी ऐसी शॉपिंग लिस्ट जिसे देख यूज़र्स ने की जमकर तारीफ़, गलती के कोई भी चांस नहीं, पोस्ट हुई वायरल

तस्वीर के जरिए आप देख सकते हैं कि एक पत्नी ने कुछ सब्जियां और किराना सामान लाने की

आमतौर पर, महिलाएं घरों के किराने का सामान और बहुत से ग्रोसरी आइटम्स की देखरेख के लिए जिम्मेदार होती हैं। क्योंकि वे इस बारे में अधिक जानकार हैं कि क्या लाना है, कितना लाना है और क्यों लाना है। महिलाएं बाजार जाने से पहले अपनी खरीदारी की लिस्ट तैयार कर लेती हैं। ताकि कोई भी सामान रह ना जाएं। 
1694066060 untitled project (9)
इसके अलावा, खरीदारी के लिए जाते समय पति या घर के किसी अन्य सदस्य से कुछ भी रह ना जाएं। हालाँकि, बार-बार लिस्ट बना कर देने के बावजूद, पुरुष गलत उत्पादों को सिलेक्ट कर ही लेते हैं। उसके बाद, कुछ ऐसा हो जाता हैं जिसके बारें में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आज कल सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट बहुत तेज़ी से वायरल होती नज़र आ रही हैं। जिसे देखकर आप ठहाके लगते नहीं रुकेंगे। 
डायग्राम बनाकर दी जानकारी 
1694066274 untitled project (10)
तस्वीर के जरिए आप देख सकते हैं कि एक पत्नी ने कुछ सब्जियां और किराना सामान लाने की मात्रा और संख्या के बारे में लिखा है। लिस्ट को देखने से पता लगता है कि विद्यालय के पाठ्यक्रम को बहुत बारीकी से दर्ज किया गया है। पति को खरीदारी में दिक्कत न हो और वह बाजार से उचित सामान ही खरीदें, इसके लिए पत्नी ने सूची में बता दिया है कि कितना, कौन सा रंग और कौन सा डिजाइन लाना है।
लोगों ने दिए अपने-अपने रिएक्शन 
1694066772 untitled project (11)
आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि इस सूची में प्याज, मिर्च, पालक, आलू आदि का परफेक्ट चित्र बनाया गया हैं। पत्नी ने किस तरह से मिर्च लानी हैं, किस तरह का आलू चाहिए, किस तरह का टमाटर चाहिए और किस तरह का पालक चाहिए, इन सभी बातों का डायग्राम बनाकर जानकारी दी है। इस तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर काफी हलचल देखने को मिल रही है। सूची बनाने वाली पत्नी को जनता से प्रशंसा लगातार मिल रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, वह एक स्त्री हैं, वह कुछ भी लिख सकती हैं। एक अन्य यूज़र के अनुसार यह जानकारी से भरपूर पोस्ट हैं। पुरुषों को यह सिखाना भी एक संघर्ष है, उसी समय एक अलग उपयोगकर्ता ने जोड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।