महिला ने दो दिन में दिया 2 बच्चों को जन्म-Woman Gives Birth To Two Babies In Two Days
Girl in a jacket

महिला ने दो दिन में दिया 2 बच्चों को जन्म, मामला कर देगा हैरान

Woman with double uterus

जुड़वा बच्चों का जन्म कोई नई बात नहीं है। आज हर गली-मोहल्ले में कोई न कोई परिवार ऐसा मिल जाता है जिसके यहां जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया हो। हालांकि कई मामले तो ऐसे भी सामने आये है जहां किसी महिला ने 3 या 6 बच्चों को जन्म दिया हो। ये मामले वाकई में हैरान कर देने वाले होते है। लेकिन अब एक मामला अमेरिका से सामने आया है जहां महिला ने जन्म तो दो बच्चों को दिया है पर ये कोई आम नहीं है।

Woman with double uterus

जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

बता दें, ये मामला अमेरिका के अलबामा का है। जहां केल्सी हैचर नामक महिला के एक नहीं बल्कि दो-दो गर्भाशय थे, जबकि आमतौर पर किसी भी महिला का सिर्फ एक ही गर्भाशय होता है, लेकिन ये महिला दुर्लभ दोहरे गर्भाशय वाली थी। यही वजह है कि उसे दो बच्चों को जन्म देने में दो दिन का वक्त लगा।

Woman with double uterus

10 घंटे में दिया दूसरी बच्ची को जन्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि दोनों गर्भों से गर्भवती होने की ये घटना प्रति 10 लाख घटनाओं में से एक है। केल्सी ने 20 घंटे प्रसव पीड़ा के बाद अलबामा के एक अस्पताल में दो बेटियों को जन्म दिया। इनमें से मंगलवार को एक लड़की रॉक्सी का जन्म हुआ था, जबकि लगभग 10 घंटे यानी अगली सुबह दूसरी लड़की रेबेल का जन्म हुआ था।

Woman with double uterus

केल्सी ने कहा कि ‘हमने कभी सपने में भी इस तरह गर्भावस्था और बच्चियों के जन्म की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन दोनों बच्चियों को सुरक्षित रूप से इस दुनिया में लाना हमारा सपना जरूर था’।

पहले से तीन बच्चों की मां हैं केल्सी

डॉक्टरों ने बताया कि उनकी गर्भावस्था बहुत ही दुर्लभ थी और साथ ही काफी जोखिम वाला मामला भी था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केल्सी जब महज 17 साल की थीं, तब उन्हें अपने दोहरे गर्भाशय का पता चला था, जिसे ‘गर्भाशय डिडेल्फिस’ भी कहा जाता है।

Woman with double uterus

 

यह एक दुर्लभ जन्मजात बीमारी है, जो दुनियाभर में सिर्फ 0.3 फीसदी महिलाओं को होती है। बता दें, केल्सी पहले से ही तीन बच्चों की मां हैं, लेकिन पहले कभी भी वह दोनों गर्भों से गर्भवती नहीं हुई थीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।