महिला यूट्यूब पर देख रही थी हीरा खोजने का तरीका, फिर मिला 80 लाख का डायमंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला यूट्यूब पर देख रही थी हीरा खोजने का तरीका, फिर मिला 80 लाख का डायमंड

अर्कांसस क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क एक लड़की अपने परिवार के साथ गई थी। महिला यूट्यूब पर हीरा

अर्कांसस क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क एक लड़की अपने परिवार के साथ गई थी। महिला यूट्यूब पर हीरा कैसे खोजते हैं यह पार्क में घूमते हुए देख रही थी। इस महिला का भाग्य इतना अच्छा था कि जब वह वीडियो देख रही थी तभी उसे एक पीले रंग का हीरा मिला गया।
1566735665 yellow gold diamond
खास बात तो यह  कि हीरा अलसी था। महिला को पहले यकीन नहीं था कि यह हीरा असली है लेकिन स्टेट्स पार्क के अधिकारियों को जब उसने दिखाया तो उन्होंने बताया कि यह हीरा असली है और 3.72 कैरेट के आस-पास है। 
हीरा हाथ लग गया 27 साल की मिरांडा हॉलिंगशीड के
यह खबर अर्कांसस स्टेट पार्क की वेबसाइट पर पोस्ट हुई थी। इस खबर के अनुसार 27 साल की मिरांडा हॉलिंगशीड टेक्सास की रहने वाली हैं और वह स्टेट पार्क अपने पूरे परिवार के साथ गई थी। जब मिरांडा पार्क में घूम रही थी उसी दौरान उसके हाथ में लगभग 3.72 कैरेट का हीरा मिल गया। 
1566735687 youtube diamond
जिस समय मिरांडा यूट्यूब पर हीरा कैसे खोजते हैं उसकी वीडियो देख रही थीं तभी उन्हें यह हीरा मिला। वह यूट्यूब पर लगभग 1 घंटे तक हीरा कैसे खोजते हैं उसकी वीडियो देख रही थीं लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसे उन्हें हीरा मिल जाएगा। 
हीरा मिला यूट्यूब पर वीडियो देखने के दौरान 

1566735703 yellow diamond
खबरों के अनुसार मिरांडा हॉलिंगशीड ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं  यूट्यूब पर हीरा कैसे खोजते हैं उसकी वीडियो छाया में बैठ कर देख रही थी। उसी दौरान मैं अपने बच्चे को नीचे देखने लगी जो मेरे साथ ही था। तभी मुझे पत्‍थरों के बीच में हीरा दिखाई दिया। 

इस हीरे की कीमत 70 से 80 लाख रुपए की होगी

1566735786 arkansas diamond
जब यह हीरा मिरांडा को मिला तो उसे यकीन नहीं हुआ। मिरांडा इस हीरे को लेकर स्टेट पार्क के डायमंड डिस्कवरी सेंटर पहुंच गई जहां पर हीरे की जांच करके कर्मचारियों ने बताया कि यह हीरा 3.72 कैरेट का है और असली है। मिरांडा को जो हीरा मिला है उसकी कीमत अभी तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन कहा जा रहा है कि उस हीरे की कीमत 70 से 80 लाख रुपए तक की हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।