‘पहली नजर का नजर का प्यार’ फिल्मों और किताबों में अक्सर ये देखने और सुनने को मिल ही जाता है। मगर कई बार ऐसे इश्क मोहब्बत के ऐसे किस्से सामने आ जाते है जिनके बारे में सुनकर लोगों को बिल्कुल यकीन नहीं होता है और कई बार तो ये काफी ज्यादा हैरान करने वाले होते हैं। एकतरफा मोहब्बत की एक ऐसी अजीबोगरीब कहानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है जिसने हर किसी को चौंका दिया है।
आज की दुनिया में किसी भी अंजान शख्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। आपके घर या ऑफिस में आने वाले किसी भी शख्स पर यकीन नहीं कर सकते है कि वो आपको लेकर क्या सोच रहा है। अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला के साथ उसके ही पति की शॉप पर एक इलेक्ट्रिशियन ने ऐसी हरकत की। जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। ये घटना इस समय हर तरफ चर्चा में बनी हुई है।
दरअसल, उत्तरी कैरोलिना की 28 साल की मैसियन मैक्रेकेन उस समय हैरान रह गई जब उसके पति की शॉप में काम करने वाले एक इलेक्ट्रीशियन ने उससे बात करने की कोशिश की और फिर उसके लिए एक क्रीपी नोट छोड़ गया। मैसियन मैक्रेकेन ने टिकटॉक पर अपने साथ हई इस हैरान कर देने वाली घटना के बारे बताया है। उन्होंने बताया कि वो इलेक्ट्रीशियन द्वारा मिले उस नोट से काफी ज्यादा शॉक्ड थीं।
वीडियो में महिला ने अपनी स्टोरी शेयर की है जो इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। मैसियन ने बताया कि उनके पति कोल्टन की एक फर्नीचर शॉप है और एक दिन वो अपने पति की शॉप पर मौजूद थी। उस समय उनकी शॉप पर एक इलेक्ट्रीशियन पंखा ठीक कर रहा था। तभी उनके ससुर डेव ने उनके पति को शोरूम वाले हिस्सा में बुलाया। पति के जाने के बाद मैसियन अकेली अपने स्टोर पर बैठी हुई थीं।
उनके सिर के ऊपर लगे पंखे को ठीक करते-करते वो मिस्त्री उन पर फिदा हो गया और फिर वो उनकी तारीफ करने लगा। इलेक्ट्रीशियन ने मैसियन से कहा कि वो बेहद खूबसूरत है। अपनी तारीफ एक अंजान शख्स के मुंह से सुनने के बाद महिला ने उसे बताया कि वो शादीशुदा है। इस पर उस शख्स ने कहा कि ये सुनकर मेरा दिल टूट गया। हालांकि वो शख्स इतने पर भी नहीं रूका,उसे आगे कहा कि इससे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और अगर वो कहीं घूमना फिरना चाहे तो संपर्क कर सकती हैं।
उस शख्स की ये बातें सुनने के बाद मैसियन ने उसकी बात का कोई जवाब ना देना ही सही समझा। पंखा ठीक करने के बाद जाते हुए वो शख्स एक बार फिर मैसियन से कहता कि उसने उसके लिए एक चिट्ठी सोफे के ऊपर छोड़ी है, वो चाहे तो उसे पढ़ सकती है। ये सुनकर तो उनका दिमाग ही घूम जाता है लेकिन वो उस समय शॉप पर अकेली थी इसलिए वो उसे कुछ नहीं कहती हैं लेकिन उसके बाद वो उस लेटर को देखा और अपने पति को भी पढ़ाया।
महिला ने आगे बताया कि उस लेटर को पढ़कर वो और उनके पति दोनों ही आग बबूला हो गए थे। लेटर में लिखा हुआ था कि मैं तुम्हें किसी मुश्किल में नहीं फंसाना चाहता हूं पर तुम बेहद खूबसूरत हो और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम शादीशुदा हो। अगर तुम्हें कभी भी मस्ती करनी हो, तो मुझे बताना, मैं भी शामिल होना चाहूंगा। लेटर को पढ़ने के बाद मैसियन के पति ने उस इलेक्ट्रीशियन को बुरी तरह फटकार लगाई।