एयरपोर्ट पर लड़की ने किया दीपिका पादुकोण के गाने पर डांस, भड़के यूजर्स ने कहा-यहां भी शुरु...-Woman Dances At Kolkata Airport
Girl in a jacket

एयरपोर्ट पर लड़की ने किया दीपिका पादुकोण के गाने पर डांस, भड़के यूजर्स ने कहा-यहां भी शुरु…

Woman Dances At Kolkata Airport

Woman Dances At Kolkata Airport: लोगों पर रील्स बनाने का खूमार इस कदर छाया हुआ है कि वह कहां डांस कर रहे हैं इसके बारे में भी नहीं सोचते हैं। अभी तक दिल्ली मेट्रो या फिर मुंबई की लोकल ट्रेन में ही ज्यादातर लोग डांस करते हुए वीडियो बनाया करते थे लेकिन अब ये ट्रेंड एयरपोर्ट तक भी जा पहुंचा है। जी हां, अब लोगों ने शॉर्ट वीडियोज बनाने के लिए एयरपोर्ट (Woman Dances At Kolkata Airport) पर भी डांस करना शुरु कर दिया है।

Woman Dances At Kolkata Airport
Source-Google Images

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को एयरपोर्ट पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वहीं यूजर्स भी लड़की के डांस (Woman Dances At Kolkata Airport) का वीडियो देख कह रहे हैं कि ये वायरस एयरपोर्ट तक भी जा पहुंचा है।

लड़की ने एयरपोर्ट पर किया डांस

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _sahelirudra_ नामक अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सफेद टॉप और ब्लू जींस (Woman Dances At Kolkata Airport) पहनें एक लड़की को दीपिक पादुकोण के ‘मैं लवली हो गईंया’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। लड़की डांस तो बेशक जबरदस्त कर रही है लेकिन उसके ऐसा करने से आसपास के लोग काफी असहज महसूस कर रहे हैं। पीछे बैठे लोग हैरानी से उन्हें घूर रहे हैं। ये वीडियो कोलकता एयरपोर्ट (Woman Dances At Kolkata Airport) का बताया जा रहा है।

ये वीडियो @_sahelirudra_ ने शेयर किया है।

Woman Dances At Kolkata Airport: वहीं, वीडियो को महिला ने खुद शेयर किया था और इसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और यूजर्स जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एयरपोर्ट, लेकिन एयरपोर्ट पर ही ऐसा डांस क्यों?’ जबकि एक ने लिखा, ‘एक नियम होना (Woman Dances At Kolkata Airport) चाहिए जो इन लोगों को ऐसा करने से रोंके। वहीं कई लोगों ने

पहले भी वायरल हुआ एयरपोर्ट का वीडियो

बता दें, कुछ दिनों पहले भी एयरपोर्ट पर एक लड़की का डांस करते हुए वीडियो सामने आया था। जिसमें सलवार-सूट पहने एक लड़की बड़े ही अजीब तरीके से रील (Woman Dances At Kolkata Airport) बनाने की कोशिश कर रही थी।उसके ड्रामिटिक डांस मूव्स को देख कई लोग शॉक्ड (Woman Dances At Kolkata Airport)भी रह गए थे ये सोचकर कि आखिर उसे हो क्या गया है। कुछ लोग तो उसे अजीब तरीके से देख कर ही आगे निकल रहे थे। ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का बताया जा रहा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।