मौत के चंद मिनटों में जिंदा हुई Woman, फिर लिखा ऐसा Message, जिसे पढ़कर सब हो गए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौत के चंद मिनटों में जिंदा हुई woman, फिर लिखा ऐसा message, जिसे पढ़कर सब हो गए हैरान

टीना हाइन्स की मरने के बाद जिंदा होने की कहानी इन दिनों सभी को हैरान कर देने वाली

मरने के
बाद क्या होता है
? यह एक
ऐसा सवाल है
, जिसे कई लोगों ने जानना चाहा है। इस सवाल
के जवाब को लेकर लोगों की अपनी-अपनी राय है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने
मरने के क्या होता है
, इस पर अपना अलग-अलग मत दिया है। दरअसल वह हकीकत
में उसका अनुभव किए होते हैं। आपने ऐसे कई लोगों की कहानियां सुनी होंगी या पढ़ी
होंगी
, जो मरने
के कुछ समय बाद फिर जिंदा हो गए। ऐसे लोग अपने महसूस किए गए या फिर देखे गए अजीब
दृश्यों के बारें में बताते हैं। टीना हाइन्स भी उन लोगों में से एक हैं। जो मरने के
कुछ समय बाद फिर जिंदा हो गई।

 1694418307 atp171tinahines hdv

टीना
हाइन्स की मरने के बाद जिंदा होने की कहानी इन दिनों सभी को हैरान कर देने वाली ख़बर
है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी
2018
में टीना हाइन्स की तबियत बुरी तरह से खराब हो गई थी। जिसके चलते उनके
बचने के उम्मीद काफी कम थी। हालांकि फिर भी उनके पति ब्रायन ने उन्हें बचाने के
लिए पैसा पी की तरह बहा दिया।

 1694418381 tina hines 8

27  मिनट बाद फिर जिंदा हुई
टीना हाइन्स

डॉक्टर्स ने भी टीना हाइन्स को बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन टीना
हाइन्स की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो जाती है। इसके बाद टीना हाइन्स काफी समय तक निर्जीव
पड़ी रहती हैं। उनकी मृत्यु के
27
मिनट बाद एक चमत्कार होता है जिसकी किसी को आशा नहीं थी। टिना हाइन्स
फिर से जिंदा हो जाती हैं। इस बीच वह पेन और पेपर मांगती हैं
, जिस पर वह एक रोंगटे खड़े
कर देने वाला मैसेज लिख सभी को हैरान कर देती हैं।

 1694418325 its real 54

जिंदा होते ही बताया टीना ने यह बात

टीना
हाइन्स
ने
मुश्किल
से
पढ़ी
जानी
वाली लिखावट
में
एक
हैरान
कर
देने
वाला
मैसेज
लिखा। जब
टीना
से
पूछा
गया
कि
उन्होंने
यह
क्या
लिखा
है
तब
उन्होंने
अपना
हाथ
बस
ऊपर
की
ओर
हिलाया और
बताया
कियह
बहुत
वास्तविक
था, रंग
बहुत
जीवंत
थे।उसने
कहा
कि
उसने
एक
आकृति
देखी, जिसे
वह
यीशु
मानती
थी, लेकिन
इस
तरह
के
अनुभव
का एहसास होना मुश्किल है। स्टडीज् के
अनुसार
हालांकि 10 से 20 फीसदी
लोग ही उस समय के कुछ दृश्य को याद रख पाते हैं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।