Winter Soup Recipes : सर्दियों में बनाएं ये हेल्थी सूप, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Soup Recipes : सर्दियों में बनाएं ये हेल्थी सूप, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत

सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए बनाएं ये खास सूप रेसिपी

Tomato Soup

टमाटर सूप (Tomato Soup)

टमाटर से बना यह सूप विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसे मक्खन और क्रीम के साथ परोसें

Mixed Vegetable Soup

मिक्स वेजिटेबल सूप (Mixed Vegetable Soup)

गाजर, मटर, ब्रोकली और गोभी जैसी सब्जियों से बना यह सूप पोषण से भरपूर और वजन घटाने के लिए फायदेमंद है

Moong Dal Soup

मूंग दाल सूप (Moong Dal Soup)

प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल सूप इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अच्छा है और पाचन के लिए हल्का होता है

spinach soup

पालक सूप (Spinach Soup)

आयरन और विटामिन ए से भरपूर पालक का सूप सर्दियों में शरीर को गर्म और पोषण देता है

Mushroom Soup 2

मशरूम सूप (Mushroom Soup)

मशरूम से बना यह क्रीमी सूप प्रोटीन और विटामिन डी का अच्छा स्रोत है। इसे लहसुन के साथ बनाकर स्वाद बढ़ाएं

Chicken Soup

चिकन सूप (Chicken Soup)

सर्दियों में चिकन सूप पीना इम्यूनिटी को मजबूत करता है और ठंड से राहत दिलाने में मदद करता है

Beetroot Soup

बीटरूट सूप (Beetroot Soup)

चुकंदर का सूप आयरन और फाइबर से भरपूर होता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है

Lentil Soup 2

लेंटिल सूप (Lentil Soup)

दाल और मसूर से बना यह सूप प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जो लंबे समय तक पेट भरे होने का अहसास कराता है

Carrot Ginger Soup

गाजर-अदरक सूप (Carrot-Ginger Soup)

गाजर और अदरक से बना यह सूप शरीर को गर्म रखने और सर्दी-जुकाम से बचाने में मदद करता है

Oats Recipesसर्दियों में इन 9 तरीकों से खाएं Oats, बनेगी सेहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।