जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की हिरासत में थे पत्नी से बोली थी फोन पर यह बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की हिरासत में थे पत्नी से बोली थी फोन पर यह बात

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ने हिरासत में लिया था तो

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ने हिरासत में लिया था तो उस समय उन्होंने अभिनंदन को चाय भी पीलाई थी जिसका वीडियो सोश्ल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। उसी पर विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि आते हुए चाय बनाने की विधि ले आना।

wing commander abhinandan 1551533638

यह एकमात्र बातचीत हुई थी अभिनंदन और उनकी पत्नी तन्वी के बीच में। विंग कमांडर अभिनंदन के मिग-21 बाइसन फाइटर जेट को 27 फरवरी को गोली मारी थी और उसके बाद अभिनंदर लगभग 60 घंटे बाद वाघा सीमा से वापस अपने देश आए थे।

mig 21 bison 1551263715

रक्षा प्रतिष्ठन के सूत्रों से पता चला है कि आईएसआई ने अच्छे पुलिस वाले, बुरे पुलिस वाले की रणनीति को लागू किया, जबकि एक अधिकारी ने अभिनंदन की पसलियों पर मुक्के मारे और थप्पड़ भी जड़ा तो वहीं दूसरे ने अंदर जाकर उसे अपनी पत्नी से बात करने को कहा।

wing commander abhinandan

तन्वी भारतीय वायु सेना की पूर्व हेलिकॉप्टर पायलट रह चुकी हैं। जब साऊदी अरब के जरिए पाकिस्तान से तन्वी को फोन आया तो उन्होंने विश्वास, शांति और मन की उपस्थित दिखा कर बात की।

‘पापा जेल में हैं ‘

तन्वी ने जब फोन पर अभिनंदन की आवाज सुनी तो उन्होंने देखा कि यह नंबर तो साऊदी का है। तन्वी ने महसूसर किया कि आईएसआई गेम खेल रहा था उसने सारी फोन की बातचीत रिकॉर्ड कर ली।

Untitled design 8 1

तन्वी ने विंग कमांडर से विश्वासपूर्वक फोन पर बात की। तन्वी ने विंग कमांडर अभिनंदन से पहला सवाल वह क्या कर रहे हैं इसके बजाय उन्होंने पूछा मैं दोनों बच्चों को उनके पिता के बारे में क्या बताऊं की वह कहां पर हैं। इस पर अभिनंदन ने जवाब दिया कि उन्हें बता दो कि उनके पापा जेल में हैं।

Wing Commander Abhinandan Varthaman resources1

बातचीत के बीच में, तन्वी ने पाकिस्तानी सेना द्वारा डाले गए वीडियो पर मजाक किया जिसमें अभिनंदन को एक अफसर ने चाय का कप ऑफर किया था।

तन्वी ने पूछा, चाय कैसी थी?
अभिनंदन ने जवाब दिया, अच्छी थी।
तन्वी ने आगे पूछा, मुझसे भी अच्छी बनाई है?
अभिनंदन ने हसंते हुए जवाब दिया, हां उससे बेहतर थी।
उसके बाद तन्वी ने कहा, फिर रेसिपी लेते हुए आना।

फिजिकल टार्चर

अभिनंदन की इस बहस के बाद उन सभी आग्नेय घटनाओं के अनुसार यह पता चला है कि उन्हें एक आईएसआई अधिकारी ने हिरासत के दौरान मारा था।

2019 3largeimg02 Mar 2019 111836123

जबकि शुरूआत में यह माना गया था कि उनकी पसलियां नागरिकों द्वारा पिटाई की वजह से टूटी थीं जब उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिर थे। लेकिन अब यह पता चला है कि आईएसआई अधिकारी के घूंसे ने उनकी पसलियां तोड़ी थी। इतना ही नहीं अभिनंदन को आईएसआर्ई अधिकारी ने थप्पड़ भी मारा था। यहां तक कि गिरफ्तारी के समय अभिनंदन को राइफल बट से पीठ पर भी पाकिस्तानी सैनिक ने मारा था।

2edcf11de974d06b67af43789ac9599b

शारीरिक पिटाई के अलावा अभिनंदन को पहले 24 घंटों में तेज संगीत और ज्यादा रोशनी में रखा गया ताकि वह अपनी नींद पूरी ना कर सकें और उसे सारा सच बोलवा लें।

पाकिस्तान: दोस्तों के सामने पत्नी ने नाचने से किया मना तो पति ने नंगा करके पीटा और मुंडवा दिया सिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।