कंगाल को बना देगा धनवान, सावन महीने की किसी भी रात को कर लें 5 रुपये का ये उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगाल को बना देगा धनवान, सावन महीने की किसी भी रात को कर लें 5 रुपये का ये उपाय

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन के महीने में जो व्यक्ति भगवान शिव की सच्चे मन से अराधना करते

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन के महीने में जो व्यक्ति भगवान शिव की सच्चे मन से अराधना करते हैं, उनको कष्टों से मुक्ति मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही भगवान शंकर की कृपा से भक्तों के मन की मुरादें भी पूरी होती हैं। कहा जाता है कि अगर आप किसी समस्या से परेशान हैं तो यही वो अच्छा समय होता है जब आप इसे दूर कर सकते हैं।धर्म ग्रंथों में एक उपाय ऐसा भी बताया गया है जो रात के समय करने से शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की धन से जुड़ी हर परेशानी दूर कर देते हैं। 
1658901981 sawan1
सावन में रात को करें ये उपाय
सावन के महीने में या  सोमवार की रात को स्नान करें और 5 रुपये के काले तिल लें। इसके बाद आटे के बने दीए को लेकर  किसी ऐसे शिव मंदिर में जाएं जो किसी सुनसान स्थान पर स्थित हो। वहां जाकर मंदिर को साफ करें और भगवान शिवजी के सामने दीपक को  लगाएं और उस दीपक में काले तिल डाल दें। इसके बाद एक ऐसे स्थान पर बैठ जाए जहां शांति हो। कुछ देर वहां बैठकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इसके बाद अपनी मनोकामना बोलकर चले आएं। , ऐसा करने से गरीब से गरीब इंसान भी मालामाल बन सकता है।   
1658902044 kale til
इसके साथ अगर आप कालसर्प दोष, राहु, केतु या शनि दोष से प्रभावित हैं, तो हर सोमवार और शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग को अर्घ्य दें। इससे समस्त प्रकार की समस्या का समाधान होगा। वहीं, जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।