कभी भी किसी खूंखार जानवर से पंगा नहीं लेना चाहिए। खासतौर जब आप उसी के घर में मौजूद हो। आज कल गर्मियों की छुट्टियों में लोग ज्यादा से ज्यादा जंगल सफारी का लुफ्त लेते दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों लगातार जंगल सफारी के हैरतअंगेज वीडियोज देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग डर भी रहे हैं।
इसी बीच अब नया वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इंटरनेट पर वायरल हुए कई वीडियोज में आपने देखा होगा कि जंगल सफारी करने आए पर्यटकों पर जंगली जानवर हमला कर देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसको देखपर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो देखकर जंगल सफारी करने के प्लॉन करने वाले एक बार के लिए घबरा जाएंगे।
इस वीडियो में पार्क घूमने आए जिप्सी में बैठे पर्यटकों को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ा लिया। इतना ही नहीं हाथी के बाद उनके सामने एक बाघ भी आ गया। ये कहावत तो आपने जरुर सुनी होगी कि ‘आगे कुंआ-पीछे खाई’ इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व का है।
लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क घूमने गए पर्यटकों की जिप्सी और जंगल में घूम रहे बाघ को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। pic.twitter.com/rflIeWwh1X
— shiva gupta (@shivagu31125812) June 13, 2023
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि जिप्सी में बैठे पर्यटकों को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ा लिया। इस दौरान जिप्सी में बैठे पर्यटक बुरी तरह से डरे हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी अचानक से वहां बाघ भी आ जाता है। हाथियों के झुंड और बाघ के ऐसे अचानक सामने आ जाने से पर्यटक बुरी तरह से घबरा जाते हैं और जिप्सी को तेजी में भगाने लगते हैं।
इस वीडियो को जिप्सी में ही बैठे किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि जंगल सफारी करना इतना भी आसान नहीं है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।