हाथियों के झुंड से बचकर भागते पर्यटकों से भरी जिप्सी के सामने आ गया बाघ, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाथियों के झुंड से बचकर भागते पर्यटकों से भरी जिप्सी के सामने आ गया बाघ, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक

कभी भी किसी खूंखार जानवर से पंगा नहीं लेना चाहिए। खासतौर जब आप उसी के घर में मौजूद हो। आज कल गर्मियों की छुट्टियों में लोग ज्यादा से ज्यादा जंगल सफारी का लुफ्त लेते दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों लगातार जंगल सफारी के हैरतअंगेज वीडियोज देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग डर भी रहे हैं।
1686731170 elephant family kenya kenyanaming1021 bf3f8f2858e24abc84c5f69c72f694cc
इसी बीच अब नया वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इंटरनेट पर वायरल हुए कई वीडियोज में आपने देखा होगा कि जंगल सफारी करने आए पर्यटकों पर जंगली जानवर हमला कर देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसको देखपर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो देखकर जंगल सफारी करने के प्लॉन करने वाले एक बार के लिए घबरा जाएंगे।
1686731216 tiger 83
इस वीडियो में पार्क घूमने आए जिप्सी में बैठे पर्यटकों को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ा लिया। इतना ही नहीं हाथी के बाद उनके सामने एक बाघ भी आ गया। ये कहावत तो आपने जरुर सुनी होगी कि ‘आगे कुंआ-पीछे खाई’ इस वायरल वीडियो  में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व का है।

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि जिप्सी में बैठे पर्यटकों को जंगली हाथियों के झुंड ने दौड़ा लिया। इस दौरान जिप्सी में बैठे पर्यटक बुरी तरह से डरे हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी अचानक से वहां बाघ भी आ जाता है। हाथियों के झुंड और बाघ के ऐसे अचानक सामने आ जाने से पर्यटक बुरी तरह से घबरा जाते हैं और जिप्सी को तेजी में भगाने लगते हैं। 
1686731258 tiger2
इस वीडियो को जिप्सी में ही बैठे किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि जंगल सफारी करना इतना भी आसान नहीं है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।