दुनिया में सबसे प्यारा और सच्चा रिश्ता पति और पत्नी का होता हैं। दोनों एक-दूसरे के संग जिंदगी भर साथ रहने और जीने की कसम खाते हैं। लेकिन कई बार परिस्थिति ऐसी हो जाती है कि दोनों के लिए रिश्ते को जारी रख पाना मुश्किल हो जाता है और वह एक मोड़ पर आकर तलाक ले लेते है। लेकिन आज हम जो कहानी आपको बताने वाले है वह आपके होश उड़ा देगी साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते पर भी सवाल खड़ा करेगी। क्योंकि यहां पत्नी ने अपने ही पति को सुपारी देकर मौत के घाट उतार दिया।
प्रेमी से मिलने के लिए चाहिए था प्राइवेट जेट
पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की नींव पर टीका होता हैं। लेकिन अमेरिका में घटित यह घटना इस रिश्ते पर भी सवाल उठाती है। बता दें कि लिंडसे शिवर ने अपने पति के हत्यारे को इसलिए सुपारी दी थी क्योंकि रॉबर्ट ने उसे अपना प्राइवेट जेट नहीं दिया था। लिंडसे शिवर अपने ब्वॉयफ्रेंड बेथेल और 3 बच्चों के साथ बाहमस घूमने के लिए जाना चाहती थी। जिसके लिए उसने अपने पति से प्राइवेट जेट मांगा लेकिन जब रॉर्बट ने जेट देने से मना कर दिया तो गुस्साई लिंडसे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करके पति के नाम की सुपारी दे दी।
लिंडसे के अफेयर के बारे में जानता था रॉबर्ट
दरअसल, लिंडसे और रॉबर्ट शिवर एक साथ रहते थे। लेकिन दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था। इसलिए दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया, वहीं तलाक के बीच में 36 साल की लिंडसे का अफेयर भी चल रहा था, जिसके बारे में रॉर्बट भी जानता था। लेकिन बात तब बिगड़ी जब लिंडसे तलाक के बीच में ही ब्वॉयफ्रेंड बेथेल के साथ वीकेंड पर जाना चाहती थी। लेकिन रॉर्बट ने जेट देने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि पति का मानना था कि बच्चे उन्हें एक साथ देखकर कनफ्यूज़ हो जाएंगे क्योंकि वो उनके साथ नहीं जा पाएगा। इस बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और आखिरकार लिंडसे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करके पति के नाम की सुपारी देते हुए एक हिटमैन को हायर किया।
पुलिस ने ऐसे किया मर्डर का खुलासा
बता दें कि पुलिस को इस मर्डर प्लॉट के बारे में तब पता चला, जब वे एक बार में जबरन घुसने की घटना की जांच कर रहे थे। वहीं पुलिस को बाद में हिटमैन, लिंडसे और उसके प्रेमी के चैट्स भी मिल गए थे। फिलहाल पुलिस ने लिंडसे को कस्टडी से तो छोड़ा गया है लेकिन उसके बाहामस जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।