पत्नी भागी किसी और के साथ, पति ने किया ऐसा काम, हर तरफ हो रहे चर्चे, अब हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी भागी किसी और के साथ, पति ने किया ऐसा काम, हर तरफ हो रहे चर्चे, अब हुआ वायरल

महिला का नाम रूबी है, जिसने साल 2009 में नीरज नाम के शख्स के साथ शादी के बंधन

शादी में हर पति-पत्नी जिंदगी भर साथ जीने और साथ मरने की कसम खाते है। आज की खबर में हम आपको बताएंगे एक ऐसी कहानी के बारे में जिस में एक शादीशुदा महिला एक शख्स के साथ भाग जाती है। महिला जिस शख्स के साथ भागती है उसके साथ कुछ दिनों बाद शादी भी कर लेती है। आपको लग रहा होगा इसमें क्या नया है लेकिन असली खबर तो ये है कि लगभग एक साल बाद उस महिला के पति ने कुछ ऐसा किया जिससे वो रातो रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
1677932584 shadi upay 1642504127
रिपोर्ट के अनुसार महिला का नाम रूबी है, जिसने साल 2009 में नीरज नाम के शख्स के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। सब ठीक था दंपति के चार बच्चे भी थे। लेकिन शादी के कुछ सालो बाद नीरज को पता चलता है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। रूबी के प्रेमी का नाम मुकेश था जिससे उसने आने वालों कुछ महीने में शादी भी कर ली। इस बात की भनक जब नीरज को चला तब उसने इस बात को लेकर पुलिस के सामने पंहुचा और मुकेश के ऊपर अपनी पत्नी की अपहरण करने की शिकायत दर्ज करा दिया। 

नीरज ने बताया की उसने इस मामले को सुलझाने के लिए पंच भी बुलाया था लेकिन मकेश ने इसका बहिष्कार कर दिया था। तब से वो फरार है। मुकेश भी शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं दिलचस्प बात यह है कि पता चला कि उनकी पत्नी का नाम भी रूबी था बदला लेने के लिए नीरज ने मुकेश की पत्नी से शादी करने का फैसला किया। हाल ही में उन दोनों ने शादी भी कर ली है। जिसके बाद इस मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चे बटोर रहा है। 

1677932621 ddd
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा “रूबी देवी के पति कॉमर्स के छात्र रहे होंगे। यह वर्ष के अंत का समय है, आपको डेबिट और क्रेडिट को संतुलित करना होगा’। वही एक दूसरा यूजर लिखता है “यह सब रूबी देवी के पति की शुरू से ही मुकेश की पत्नी से शादी करने की योजना थी”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।