पत्‍नी ने लिया अपने आलसी पति के खिलाफ एक्शन, थमाई यह अनोखी शॉपिंग लिस्‍ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्‍नी ने लिया अपने आलसी पति के खिलाफ एक्शन, थमाई यह अनोखी शॉपिंग लिस्‍ट

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसबुक पर पैरेंटिंग से संबंधित पोस्ट शेयर करने वाली एक मॉमी ब्लॉगर का

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसबुक पर पैरेंटिंग से संबंधित पोस्ट शेयर करने वाली एक मॉमी ब्लॉगर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। लोग इसकी खूब तारीफें  भी कर रहे हैं और इसका जा भी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कैरल एलपर्ट नाम की इस ब्लॉगर ने अपनी पोस्ट में एक बेहद अलग सी शॉपिंग लिस्ट साझा करी है। पत्नी ने ये लिस्ट अपने आलसी पति को दी थी। लोग इस शॉपिंग लिस्ट को देखकर खूब हंसी मजाकर कर रहे है।

फेसबुक पर शेयर की फोटो 

अमेरिका में रहने वाली कैरन दो बच्चों की मां भी है। उसने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है ओह माय गॉड मेरे पति सुबह से सोफे पर लेटे हुए हैं। मैं घर का सारा काम कर रही हूं। मैं उनसे हद से ज्यादा परेशान हो गई हूं। इसलिए मैंने उन्हें घर का सामान लाने के लिए भेजा दिया और स्पेशल शॉपिंग लिस्ट थमा दी। और हां मैंने अपना फोन भी साइलेंट कर लिया। 
1564839319 moms fake out grocery list

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैरन की और से शेयर की गई लिस्ट में ऐसा सामान लिखा गया है। जो कहीं से भी नहीं मिलेगा। कैरन की इस पोस्ट को अभी तक 70 हजार से ज्यादा लाइक्स और 20 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। वहीं 58 हजार से ज्यादा बार इस पोस्ट को शेयर किया गया है। 

क्‍या-क्‍या है लिस्‍ट में

कैरन ने अपने पति को लिस्‍ट थमाई, असल में उसमें से एक भी सामान लाख ढूंढ़ने पर नहीं मिलता। क्‍योंकि लिस्‍ट में लिखा है- 3 per cent milk, seedless strawberries, fat-free hummus, wheat thins (the ones in the blue box), unsour cream, diet diet coke (you might ask because it’s new), mellow cheese, organic Pop Tarts.
1564838596 list

अब लोगों ने भी पूछें अजीब सवाल

कैरन की इस पोस्ट पर अब यूजर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने सवाल किया कि ये लिस्ट उन्हें थमा तो दी लेकिन वो बाजार से क्या लेकर आए हैं। जबिक एक अन्य यूजर ने पूछा कि मुझे लिस्ट पढ़कर बहुत मजा आया। 
1564838573 kare
इतना ही नहीं कैरन अपने ब्लॉग में अक्सर अपने पति को लेकर कुछ-कुछ चुटकुले सुनाती रहती है। हालांकि वह अपने पति के लिए कहती है कि वो हमेशा मेरी सहायता करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।