एल्युमिनियम फॉयल में पैक की गई ये चीजें बन सकती है जहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एल्युमिनियम फॉयल में पैक की गई ये चीजें बन सकती है जहर

आजकल ज्यादातर लोग बच्चों को एल्यूमिनियम फॉयल में खाना पैक करके देते हैं और अपना लंच भी इसी

आजकल ज्यादातर लोग बच्चों को एल्यूमिनियम फॉयल में खाना पैक करके देते हैं और अपना लंच भी इसी में पैक करके ले जाते हैं। एल्यूमिनियम फॉयल में खाना नर्म और मुलायम भले ही रहता हो,लेकिन क्या आप जानते हैं यह हमारी सेहत के लिए काफी खतरनाक है। 
1574514093 images (11)
दरअसल एल्यूमिनियम खाने के संपर्क में आते ही प्रतिक्रिया करने लगता है। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है। तो आइए जानते हैं कि किन-किन चीजों को एल्यूमिनियम फॉयल में पैक नहीं करना चाहिए। 
1574514118 aluminumfoil
1.अल्जाइम का खतरा
ज्यादा गर्म खाने को एल्यूमिनियम फॉयल में नहीं लपेटना चाहिए। इससे एल्यूमिनियम फॉयल पिघल जाता है और इसके तत्व खाने में मिल जाते हैं। एक रिसर्च में पता चला है कि फॉयल में अल्जाइमर और डिमेंशिया  होने की संभावना बढ़ जाती है। 
1574513878 images (7)
2.बैक्टीरिया होने का खतरा
कभी भी एल्यूमिनियम फॉयल में टमाटर,सिट्रिक फल और मसालेदार चीजें पैक नहीं करें। ये सभी चीजें फॉयल को खराब कर देती है जिससे बैक्टीरिया आसानी से आ सकते हैं।
1574513907 images (8)
3.सैंडविच को फॉयल में लपेट दें
यदि आपको किसी चीज को फ्रिज में रखना है तो ऐसे में आप एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो ठंडे सैंडविच को भी फॉयल में लपेट सकते हैं।
1574513933 images (9)
4.बचे हुए खाने को नहीं पैक करें
गलती से भी बचे हुए खाने को एल्यूमिनियम फॉयल में पैक नहीं करना चाहिए। इसका इस्तेमाल आप माइक्रोवेव अवन में खाना बनाते समय भी नहीं करें। 
1574513961 images (10)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।