क्यों शराब पीने से पहले बोलते हैं Cheers? वजह जानकर कभी दोहराएंगे ये भूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों शराब पीने से पहले बोलते हैं Cheers? वजह जानकर कभी दोहराएंगे ये भूल

आपने देखा होगा या फिर आपने भी ऐसा किया होगा… कि जब भी शराब पीते हैं तो उससे

फिल्मों और टीवी सीरियल में तो आपने अक्सर देखा होगा कि लोग शराब पीने से पहले गिलासों को आपस में टकराते हैं और फिर चीयर्स बोलते हैं। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी जब भी लोग एक साथ बैठकर ग्रुप में ड्रिंक करते हैं तो हमेशा पहली बार ग्लास को मुंह लगाने से पहले सारे साथ में मिलकर ग्लासों को आपस में टकराते हुए चीयर्स बोलने के बाद ही पीते हैं। 
1692171832 cheers in 10 languages
ग्लास टकराने का रिवाज
पुराने टाइम से ही शराब पीने से पहले गिलासों को आपस में एक-दूसरे से टकराने और चीयर्स बोलने का रिवाज चलता आ रहा है। दुनिया के हर कोने में शराब पीने से पहले लोग चीयर्स जरूर करते हैं, अगर आप कभी बिना चीयर्स किए शराब पीने लगते है तो आपके दोस्त इस बात पर आपको टोक भी देते हैं।  मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे की क्या वजह है और कहानी है। 
क्या है चीयर्स के पीछे की कहानी?
1692171853 wine toast
फोन पर बात स्टार्ट करने से पहले हैलो कहे बिना जैसे बात अधूरी लगती है, उसी तरह चीयर्स बोले बिना शराब पीना भी अधूरा है। चीयर्स शब्द ओल्ड फ्रेंच वर्ड chiere से मिलकर बना है, जिसका मतलब है चेहका या सिर। 18 वीं शताब्दी में चियर्स शब्द का इस्तेमाल खुशी जाहिर करने के लिए किया जाता था। वैसे शराब पीने से पहले चीयर्स करने के पीछे अलग-अलग मान्यता है।
जर्मन रिवाजों में चीयर्स करने की वजह
1692171861 cheers champagne new years as 262292829
जैसे जर्मन रिवाजों के मुताबिक अगर गिलास टकराते हैं तो एविल या घोस्ट शराब से दूर रहते हैं, इसलिए लोग शराब पीने से पहले एविल को दूर रखने के लिए चीयर्स शब्द का यूज करते हैं। वहीं, चीयर्स अपनी खुशी को जाहिर करने और जश्न मनाने का शानदार तरीका है क्योंकि इसका मतलब होता है कि अच्छा वक्त अब शुरु हो चुका है।
नशे में झगड़े और दुश्मनी होना
1692171871 cheers in foreign language 2
ऐसी मान्यता है कि प्राचीन यूरोप में योद्धा, रईस और दरबारियों के बीच शाम की बैठकों में नशे में झगड़े और दुश्मनी होना आम बात थी। ऐसे में गिलासों को आपस में टकराने से थोड़ी सी शराब दूसरे शख्स पर गिर जाती है जिससे ये साबित हो जाता है कि किसी ने ड्रिंक में जहर नहीं मिलाया है और ये पीने के लिए पूरी तरह से सेफ है। 
 पांचों इंद्रियों का मिलना 
1692171881 55df4f819dd7cc10008b6723
कहा जाता है कि जब शराब पीते हैं तो हमारी पांच इंद्रियों में से चार इंद्रियां आंख, नाक, त्वाचा, जीभ इस प्रोसेस में शामिल होते हैं। लेकिन, इस प्रोसेस में कान का इस्तेमाल नहीं होता है, ऐसे में कान को शामिल करने के लिए भी गिलास टकराए जाते हैं ताकि कान भी इस प्रोसेस में शामिल हो। जब ड्रिंक करने में पांच इंद्रियों का यूज होता है, तो शराब पीने  का मजा डबल हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।