इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक शख्स रास्ते में गिरे हुए पेड़ को कुल्हाड़ी से काटने की कोशिश कर रहा है जिससे की जाने का रास्ता साफ हो सके। पेड़ गिरने की वजह से वहां पर आने-जाने लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इस शख्स का वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो में जो शख्स पेड़ काटता हुए दिखाई दे रहा है उनका नाम एमएनएफ के ललरिनावमा है। यह मिजोरम के डिप्टी स्पीकर हैं। यह वाकया जब हुआ तक वइ टिकम क्षेत्र के दौरे पर गए हुए थे। उस दौरान उन्होंने देखा कि पेड़ गिरने की वजह से पूरा रास्ता ही ब्लॉक हो चुका था।
The axe-man is Mr. Lalrinawma, Dy. Speaker of Mizoram. He helps clear a village road like this. This ain’t a photo-op. This is who we are. This is the Mizo way of life… @NELiveTV @scroll_in pic.twitter.com/bu7FCdajer
— Stephen Auhmun (@UpaSteveAuhmun) 30 May 2019
ललरिनावमा ने कुल्हाड़ी उठाई और पेड़ काटना शुरु हो गए। जिस दौरान वह पेड़ काट रहे थे किसी ने उनका यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया।
सादगी भरा जीवन जीते हैं ललरिनावमा
बता दें कि मिजोरम के डिप्टी स्पिकर ललरिनावमा एक इंजीनियर भी रह चुके हैं। मिजोरम से वह दो बार विधायक चुने गए हैं। सादगी से जीवन जीने केलिए उन्हें जाना जाता है। अक्सर उन्हें पिछले साल विधानसभा चुनावों के बाद मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया था। इस सादगी भरे जीवन की वजह से लोगों को वह बहुत पसंद हैं।
सादगी भरा जीवन एक सार्वजनिक जीवन में बहुत मायने होती है। कई बार अमेरिका के राष्ट्रपति होने के बाद बराक ओबामा को लाइन में खड़े होकर बर्गर लेते हुए देखा गया है जिसके बाद हमारे मुंह से उनके लिए अपने आप तारीफ निकल जाती है। वहीं पीएम मोदी को भी झाड़ू लगाते हुए देखा है जिसके बाद हमने कई बार उनकी तारीफ भी की है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अपने मंत्रियों के साथ शपथ ली है। उनमें से एक मंत्री को उनकी सादगी के लिए बहुत जाना जाता है। हम प्रताप सिंह सडंगी के बारे में बात कर रहे हैं। इसके बाद मिजोरम के डिप्टी स्पीकर ने अपनी इस काम से सबका दिल जीत लिया है।