दुनिया पहला अंडरवॉटर होटल देख डरे Anand Mahindra, एक रात का किराया सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया पहला अंडरवॉटर होटल देख डरे Anand Mahindra, एक रात का किराया सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगली

मशहूर बिजनेसमैन आनंद मह‍िंद्रा ने दुनिया के पहले अंडरवॉटर होटल का वीडियो शेयर किया है। साथ में कहा,

जमीन के ऊपर और नीचे कई होटलों के बारे में आपने सुना और देखा होगा। मगर क्या आपने कभी पानी के अंदर होटल के बारे में सुना होगा। जी हां, दुनिया में एक ऐसा होटल है जिसमें आप 180 डिग्री वाले मरीन लाइफ व्यूब का मजा ले सकते हैं। आज हम आपको दुनिया के पहले अंडरवॉटर होटल के बारे में बताने जा रहे हैं।
1691838857 20180830073644 anand mahindra grab 3
मरीन लाइफ व्यू का मजा
1691838867 5bdb30edc957014fc432de6a
दुनिया के पहला अंडरवॉटर होटल इतना खूबसूरत है कि यहां पर यहां पर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल समेत कई फेमस पर्सनालिटी अपना हनीमून सेलिब्रेट कर चुके हैं। हालांकि यहां का किराया इतना महंगा है कि सुनकर ही आम आदमी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। दुनिया की मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में इस होटल का एक वीडियो शेयर किया है। साथ कहा है कि मुझे नहीं लगता कि एक झपकी भी यहां ले पाउंगा। 
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन वो वायरल तस्वीरें और वीडियो पर अपने रिएक्शन देते रहते हैं। उन्होंने अंडरवॉटर होटल का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मुराका मालदीव और दुनिया का पहला अंडरवॉटर होटल सुइट. मुझे यह पोस्ट इस सुझाव के साथ भेजी गई थी कि यहां वीकेंड पर रुकना आरामदायक रहेगा. सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मुझे झपकियां भी आएंगी…मैं कांच की छत में दरारें ढूंढ़ते हुए जागता रहूंगा।’
अंडरवॉटर होटल का नाम 
1691838882 conrad the maraka interior
दुनिया के पहले अंडरवॉटर होटल का नाम द मुराका नाम है और साल 2018 में ये होटल मालदीव में खुला था। समुद्री तल से करीब 16 फीट नीचे बने इस होटल में एक रात ठहरने की सुविधा नहीं है। यहां रूकने के लिए आपको चार रात का पूरा पैकेज लेना होगा। ये पैकेज 2 लाख डॉलर यानी तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए है जिसके हिसाब से एक रात का किराया तकरीबन 37 लाख होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।