आजकल भले मैसेज का जमाना हो। लेकिन एक समय था जब लव लेटर का चलन था
आप में से कई लोगों ने कभी न कभी लव लेटर यानी प्रेम पत्र लिखा भी होगा
क्या आपने कभी सोचा कि लव लेटर की शुरुआत किसने की थी
इस सवाल का जवाब भारतीय माइथोलॉजी में मिला है
आज से करीब 50000 साल पहले रुक्मणि ने श्री कृष्ण को पत्र लिखा था
उन्होंने ये पत्र अपनी सहेली सुनंदा से भेजा था
इस बात का जिक्र भगवतपुराण में भी हुआ है
Secret Santa Gifts: सीक्रेट सांता गेम के लिए 7 Best Gifting Ideas