कौन ये कुत्ता जिसके निधन पर अरबपति भी हैं दुखी, श्रद्धांजलि देने वालो की लगी भीड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन ये कुत्ता जिसके निधन पर अरबपति भी हैं दुखी, श्रद्धांजलि देने वालो की लगी भीड़

मीम की दुनिया में लोगों के दिलों पर राज करने वाला मीम डॉग चीम्स अब नहीं रहा हैं।

मीम की दुनिया में लोगों के दिलों पर राज करने वाला मीम डॉग चीम्स अब नहीं रहा हैं। मीम डॉग चीम्स का 12 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया हैं। पूरी दुनिया शोक में डूब गई जब यह खबर सामने आई। श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है। उससे जुड़ी यादें लोगों ने साझा की हैं। उसके निधन से आम लोगों के साथ साथ कई अरबपति भी दुखी हैं। आखिर क्या हैं इस पप बाल्ट्ज नाम से फेमस इस चीम्स की कहानी? सिर्फ एक कुत्ते की मौत पर दुनिया इतनी दुखी क्यों है? 
1692523950 nytfdyh
हांगकांग में कैथी नाम की एक मह‍िला ने मीम डॉग चीम्स को गोद लिया और उसे बहुत प्यार से पाला पोसा। वह इसे सिर्फ एक साल की उम्र में साथ ले आईं और इसे चीम्‍स नाम दिया। बाद में वह पप बाल् ट्ज (Balltze) नाम से पहचाना गया। 
1692523969 dbfdbbb
चीम्‍स की एक फोटो 2010 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई औरलोगों द्वारा बहुत पसंद की गई। लोगउसकी फोटो और वीडियो देखकर मुस्कुराते थे। चीम्स का चेहरा उस चित्र में इतना क्यूट लगता था कि फेसबुक पर मीम बनाने वालों को पसंद आया।
चीम के चेहरे के एक्सप्रेशन देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे वह कुछ बोलने ही वाला है। उस तस्वीर के बाद, मीमर्स ने चीम्स को लेकर भयंकर मीम्स की बरसात कर दी। 2015 में कैथी ने भी चीम्स का अकाउंट खोला और लाखों लोगों ने उसकी वो तस्‍वीरें व वीडियोज को देखा और पसंद करा जो अक्सर कैथी ने शेयर कीं हैं। 
1692523940 bfbfb
Shiba Inu ब्रीड का चीम देखते ही देखते इतना लोकप्रिय हो गया था कि टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क समेत कई अरबपति भी उसके दीवाने हो गए थे। उसके चित्रों और वीडियो को लाइक करते थे। मस्‍क का पेट डॉग, जो देखने में काफी क्यूट और सुन्दर नजर आता है, एक Shiba Inu ब्रीड है।.
1692523980 nbdnbdf
चीम्स को भारतीय मीमर्स ने इतना पसंद किया कि उन्हें चिंटू, विधायक जी, बाजी, चीमड़ा और बहुत कुछ बना दिया। चीम्स इतना खूबसूरत था कि उसकी फोटो के साथ कुछ भी लिखना बहुत मजेदार होता था। कभी कोई भी दूसरा कुत्ता इसके जितना लोगों के बीच फेमस पहले कभी नहीं हुआ हैं। 
1692523930 dnbbdfb
चीम्स के मालिकों ने 18 अगस्त को बॉल बॉल का निधन बताया। वह सुबह थोरैसेन्टेसिस सर्जरी के दौरान मर गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, जब हम उसकी कीमोथेरेपी या कुछ और इलाज करने के लिए काम कर रहे थे। कृपया दुखी न हों; कृपया उस खुशी को याद रखें जो बाल्ट्ज़ ने दुनिया को दी थी।
कैथी के परिवार ने कहा कि एक गोल मुस्कुराते चेहरे वाला शीबा इनु, जिसने महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की, जो आपको और मुझे जोड़ता है। और आप में से कई लोगों के लिए बहुत सारी खुशियां ले आई, लेकिन अब उसका लक्ष्य पूरा हो गया है।
1692523919 cheems dog 6
कैथी के परिवार ने कहा कि वे मानते हैं कि वह आसमान में आज़ाद रूप से दौड़ रहा है और अपने नए दोस्तों के साथ मजेदार भोजन कर रहा है। वह मेरे दिल में हमेशा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।