शराब का सेवन आज बड़ों से लेकर युवा सब करते हैं, जो सेहत के लिए काफी हानिकारक भी हो सकता है
इसके अत्यधिक सेवन से लिवर, हार्ट और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है
लेकिन आपको पता है कि भारत में सबसे पहले Old Monk रम कौन लाया था?
बता दें कि Old Monk को भारत लाने का श्रेय ब्रिगेडियर कपिल मोहन को जाता है
उन्होंने 19 दिसंबर 1954 को इसे लॉन्च किया था
Old Monk रम की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुई थी
यहां एडवर्ड अब्राहम डायर ने 1855 में एक ब्रेवरीज की स्थापना की थी
कपिल मोहन ने अपने पिता की कंपनी मोहन मेकिन को संभाला और Old Monk को एक फेमस ब्रांड बना दिया
ये रम भारतीय सेना में काफी ज्यादा लोकप्रिय थी और धीरे-धीरे आम जनता के बीच भी फेमस हो गई