मकर संक्रांति का पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग तरीके से और बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं।
मकर संक्रांति 2023 का शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति की शुरुआत 14 जनवरी 2023 को रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगी। मकर संक्रांति का पुण्य काल मुहूर्त 15 जनवरी को सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा, जो शाम 05 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगा।
इस दिन स्नान, दान, जप, तप, श्राद्ध और अनुष्ठान का बहुत महत्व है। ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन नहाने के पानी में कुछ खास चीजें मिलाने से भाग्य की बाधाएं और सफलता के साथ ही आर्थिक लाभ मिलता है…
काले तिल- मकर संक्रांति के दिन नहाने के पानी में काले तिल मिलाकर नहाएं। इससे भाग्य प्रबल होता है, साथ ही दरिद्रता उससे कोसों दूर भागती है।वहीं अगर आप सफेद तिल मिलाकर स्नान करते हैं तो घर में सुख-समृद्धि आती है और पारिवारिक सदस्यों के साथ संबंध भी मजबूत होते हैं।
हरी इलायची- मकर संक्रांति के दिन पानी में थोड़ी सी इलायची मिलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से आपका बुरा समय खत्म हो जाता है और जल्द ही अच्छे दिन की शुरुआत हो जाती है। वहीं अगर नहाने के पानी में दूध मिलाकर स्नान करेंगे तो ऐसा करने से आपको रोगों से जल्द मुक्ति मिल जाती है और व्यक्ति की आयु भी लंबी होती है।
दूध- ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि भाग्य को प्रबल बनाने के लिएइस दिन नहाने के पानी में कुछ बूदें दूध की मिला लें और फिर नहा लें। ऐसा करने से भाग्य तो साथ देगा ही साथ में दरिद्रता भी कोसों दूर भागती है।
नमक- नहाने के पानी में अगर आप एक चुटकी नमक डालकर स्नान करेंगे तो आपके आसपास मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं, जिससे आपके रुके हुए कार्य पूरे होते हैं।
घी- वहीं अगर आप नहाने के पानी में थोड़ा सा घी मिला लेंगे तो इससे आपका रोगों से मुक्ति मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है। साथ ही त्वचा भी चमकदार रहती है।