लिफ्ट से नीचे जा ही रहा था मरीज़ के लिफ्ट हुई खराब मरीज़ का हुआ ऐसा हाल, साथ में थी एक नर्स! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लिफ्ट से नीचे जा ही रहा था मरीज़ के लिफ्ट हुई खराब मरीज़ का हुआ ऐसा हाल, साथ में थी एक नर्स!

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हॉस्पिटल का वीडियो शेयर किया गया जिसमे लिफ्ट की खराबी की

किसी की किस्मत कब खराब हो जाये ये कोई नहीं कह सकता हैं। इस बात की खबर किसी को नहीं की कब उसके साथ क्या अनहोनी घट जाए? इसलिए हमेशा रोड लिफ्ट्स में लोगो को सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती हैं। कोई भी काम करे तो दिमाग उसी में रखे ये नहीं के आप शारीरिक रूप से तो वहा हैं लेकिन मानसिक रूप से आपका दिमाग कही ओर ही गायब हैं। 
1689925916 healthcare workers helping patient into wheelchair
कोई भी काम कर रहे हैं तो एक बार में एक ही खत्म करने की सलाह दी जाती है हर जगह भागने में इंसान की समझदारी नहीं। लेकिन इसके बाद भी कई बार हादसे हो ही जाते हैं। बस ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुए ऐसे ही एक हादसे का वीडियो शेयर किया गया हैं जो देखते ही देखते तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। 
1689925945 screenshot 19
इस वीडियो को एक हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड किया गया। हॉस्पिटल के लिफ्ट में एक बड़ी दुर्घटना हो गई थी। एक मरीज को ऑपरेशन के बाद उसके वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था। इसके लिए मरीज को लिफ्ट से नीचे ले जाना था। लेकिन जैसे ही नर्सों ने उसे लिफ्ट में डाला, अचानक ही लिफ्ट में खराबी आ गई और मरीज एक नर्स के साथ ही उसमें कुचला गया। इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जहां से ये वायरल हो गया।
बच गई एक नर्स 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको दो नर्सेस देखने को मिलेंगी जो एक मरीज़ को लिफ्ट जे ज़रिये लेकर जा रही हैं। जैसे ही वो मरीज़ को ऑपरेशन थिएटर से निकालती हैं कि उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था। एक नर्स पहले लिफ्ट में चढ़ा। उसने मरीज को अंदर खींचा और फिर दूसरे नर्स ने अंदर जाने की कोशिश की लेकिन तब तक अचानक ही एलिवेटर खराब हो गया और नीचे की तरफ जाने लगा जिससे स्ट्रेचर पर पड़ा बेहोश मरीज़ पूरा अंदर की ओर लुढ़क पड़ा गनीमत रही कि एक नर्स अंदर नहीं गया था और वह बाहर का बाहर ही रह गया। लेकिन मरीज के साथ दूसरा अंदर ही मौजूद था। 
मदद की नहीं बची कोई भी गुंजाइश 
1689925999 screenshot 20
जब ये घटना घटी तो 2 पल में ही ये सब हो गया कि वहा खड़ा कोई भी व्यक्ति कुछ कर ही नहीं पाया। क्योकि उस बची हुई नर्स के अलावा वहा मरीज़ के लिए एक और परिवारजन भी मौजूद था लेकिन उसके खींचने तक लिफ्ट निचे की ओर बढ़ती चली गयी और कोई चाहकर भी कुछ न कर सका। ये घटना किस जगह की है, इसकी जानकारी तो वीडियो में नहीं दी गई है। लेकिन रिकॉर्डिंग में पिछले साल की डेट नजर आई। इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। लोगों ने कमेंट में शख्स की सलामती की दुआ तक मांगी। तो वहीं कई ने इसके बाद लिफ्ट में चढ़ने से पहले सौ बार सोचने की बात लिखी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।