जहां एक ओर सूट सिलाए बैठे थे दोस्त-यार, दूल्हे ने शादी में बुलाए सिर्फ 3 ही मेहमान, बोला- 'मेरी शादी, मेरी मर्ज़ी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहां एक ओर सूट सिलाए बैठे थे दोस्त-यार, दूल्हे ने शादी में बुलाए सिर्फ 3 ही मेहमान, बोला- ‘मेरी शादी, मेरी मर्ज़ी’

शादी एक ऐसी चीज़ हैं जिसके होते ही घर में कितने लोगो का आना-जाना शुरू हो जाता हैं।

शादी एक ऐसी चीज़ हैं जिसका मज़ा तब ही आता हैं जब उसमे खुश होने के लिए ढेरो मेहमान और अपने करीबी यार हो उनके बिना शादी कभी शादी जैसी लग ही नहीं सकती। लेकिन उनमे से कुछ ऐसे भी होते हैं जो आते भी हैं खाते भी हैं लेकिन फिर भी ढेरो नुक्स निकाल कर चले ही जाते हैं। खासतौर पर शादी में आने वाले मेहमान किसी न किससी चीज़ में कमी निकाल ही लेते हैं। आज हम आपको कहानी एक ऐसे दूल्हे की सुनाएंगे, जिसने मेहमानों को ये मौका ही नहीं दिया।
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक दूल्हे ने खुद ही अपनी कहानी बताते हुए कहा कि उसने अपनी शशादी में बहुत ही कम लोगों को बुलाने का फैसला किया था. ऐसे में बहुत से लोग थे, जो खुद को मेहमानों की लिस्ट में एक्सपेक्ट कर रहे थे लेकिन उन्हें बुलाया नहीं गया। ऐसे में बवाल इस बात पर छिड़ गया कि क्यों उन्हें बुलाया नहीं गया।
शादी में शरीख हुए सिर्फ 3 मेहमान
1686638914 groomsmen
आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन खुद दूल्हे ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर डाली और लोगों से पूछा कि उसने अपनी शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाकर कौन सी गलती कर दी। उसने बताया कि वो अपनी शादी को बहुत छोटा रखना चाहता था। ऐसे में गेस्ट के तौर पर उसने अपना एक दोस्त, अपनी मंगेतर का एक दोस्त और एक ऐसा दोस्त बुलाया, जिसे दोनों ही बेहतरीन तरीके से जानते थे और वो फोटो खींचने में भी माहिर थी। उसे ऐसी ही शादी चाहिए थी, इसलिए उसने ऐसा किया। 
दोस्तों में छिड़ गई महाभारत
जब ये बात दूल्हे के दोस्तों को पता चली कि सिर्फ 3 ही लोग शादी में शामिल हुए, तो इस बात को लेकर लड़ाई होने लगी कि आखिर उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया। दूल्हे का कहना है कि उन्होंने अपनी शादी में परिवार वालों को भी नहीं बुलाया था, ऐसे में वो सारे दोस्तों को कैसे बुलाते। उसकी पोस्ट को पढ़ने के बाद लोगों ने उसे सांत्वना दी कि अगर वो अपनी शादी को ऐसा ही रखना चाहता था, तो ये उसकी मर्ज़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।