डांस करते करते शख्स को चढ़ी फायर शॉट शराब पीने की ललक, खुद के चहरे पर लगवा ली आग, फिर करने लगा डांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डांस करते करते शख्स को चढ़ी फायर शॉट शराब पीने की ललक, खुद के चहरे पर लगवा ली आग, फिर करने लगा डांस

चेहरे पर आग लगी होने के बावजूद भी वीडियो में शख्स लापरवाह दिख रहा है। ऐसा लग रहा

नशे में अक्सर आपने लोगों को कुछ अजीब चीजें करती हुई देखी होंगी। इसके अलावा आपने ऐसे लोगों को भी देखा होगा जो बहुत अलग-अलग तरीकों से शराब पीते हैं। आपने सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोग देखें होंगे, जो अपनी आदतों के कारण वायरल हो जाते है। ठीक ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हम दावे से कह सकते है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आपने कभी देखा है कि फायर शॉट पीने से किसी के पूरे चेहरे पर आग लग जाती है।
1693145443 female bartender setting a cocktail on fire with tweezers and powdered sugar
अगर अपने ऐसा अभी तक नहीं देखा है, तो आज की खबर  में हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने वाले है, जिसे देखने के बाद आपको भी सोच में पढ़ने के साथ, पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे। इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर13 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। अब वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो सोशल मीडिया शराबियों के मनोरंजक वीडियो से भरा पड़ा है, लेकिन इस वीडियो में एक अलग ही लेवल का पागलपन नजर आता है। 

वीडियो में एक लड़का अपने दोस्त को शराब का फायर शॉट देता नजर आ रहा है। जैसे ही उसका दोस्त उसे शराब पिलाने की कोशिश करता है तो शराब की कुछ बूंदें गलती से उसके साथी के चेहरे पर गिर जाती हैं। इससे उसके पूरे चेहरे पर आग लग गई। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि शख्स के पूरे चेहरे और एक कान में अचानक आग लग जाती है। वीडियो में शख्स की गर्दन से आग निकलती देखी जा सकती है। 
फिर तभी लड़का आग बुझाने के लिए अपने हाथों का यूज़ करने लगता है। फिर कुछ देर बाद ही वो वे दोनों लड़के डांस करना शुरू कर देते हैं। चेहरे पर आग लगी होने के बावजूद भी वीडियो में शख्स लापरवाह दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह आग बुझाते समय मस्ती कर रहा था, इसलिए यह संभावना है कि उसके साथ कोई दुर्घटना हुई हो। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।