उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो सहेलियों ने पुरुषों से धोखा मिलने के बाद शिव मंदिर में एक-दूसरे से शादी कर ली। उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर शादी संभव नहीं है, लेकिन वे जीवन भर साथ रहेंगी। पुरुष समाज से नफरत के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार को कचहरी परिसर में उस समय सब चौंक गए जब दो सहेलियों ने कचहरी स्थित शिव मंदिर में एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली। उन्होंने कहा कि भले ही कानूनी तौर पर हमारी शादी नहीं हो सकती, लेकिन हम दोनों अब जीवन भर साथ रहेंगी। उन्होंने कहा कि पुरुष समाज से नफरत के कारण हम यह कदम उठा रही हैं। बदायूं के कलेक्ट्रेट परिसर में एडवोकेट दिवाकर वर्मा के चैंबर में दो युवतियां पहुंचीं और एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि हम आपस में सहेलियां हैं और करीब 3 महीने से साथ रह रही हैं। हम दोनों ही जीवन भर पति-पत्नी के रूप में साथ रहना चाहती हैं।
पुरुषों से है नफरत
हमारी शादी होनी चाहिए लेकिन कानूनी तौर पर एक ही लिंग होने के कारण हमारी शादी नहीं हो सकती। इसके चलते दोनों युवतियों ने कलेक्ट्रेट स्थित शिव मंदिर में एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली और जीवन भर एक दूसरे के साथ रहने की कसम भी खाई। शादी करने वाली लड़कियों ने बताया कि उन्हें पुरुष समाज से नफरत है और वे एक दूसरे के साथ अपना जीवन बिताना चाहती हैं। कानून भले ही उन्हें शादी करने की इजाजत नहीं देता है, लेकिन उन्होंने मंदिर परिसर में शादी कर ली।
प्यार में मिला धोखा
उनका कहना है कि अगर परिवार के लोग उनसे रिश्ता बनाए रखते हैं तो ठीक है, नहीं तो वे दोनों एक दूसरे के सहारे पूरी जिंदगी गुजार देंगी. बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियों को उनके प्रेमियों ने धोखा दिया था, जिससे वे आहत हैं। हालांकि, दोनों ने मीडिया को यह नहीं बताया कि वे पहले से शादीशुदा हैं या किस आदमी ने उन्हें धोखा दिया।
वकील ने बताई ये बात
पूरे मामले पर दोनों लड़कियों के वकील दिवाकर वर्मा का कहना है कि ये दोनों लड़कियां मेरे पास आईं और बोलीं कि हम शादी करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें पुरुषों से बहुत नफरत है। पुरुषों ने हमें बहुत प्रताड़ित किया है। वकील ने बताया कि संविधान हमें मान्यता देता है। इसके चलते हमने उनके प्रस्ताव पर विचार किया। उन्होंने कोर्ट में स्थित मंदिर में विधि-विधान से शादी कर ली।
पकड़ी गई गर्लफ्रेंड! होटल के Wifi से ऑटो कनेक्ट हुआ फोन, तो बॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप