एक वक्त था जब इंसानी दुनिया में कई ऐसे काम थे जो इंसान के बस के बाहर थे लेकिन आज विज्ञानं ने जो तरक्की की हैं उससे इंसान का घंटो में होने वाला काम आज मिंटो में होता नज़र आता हैं। विज्ञानं की बढ़ती सफलता में एक आता हैं रोबोट। जिसे बनाया तो इंसान ने ही हैं लेकिन ये रोबोट नाम की चीज़ क्या-क्या कमाल कर सकती हैं ये तो किसी के बास्की बात ही नहीं। यही वजह है कि जगह-जगह पर इन्हें रोज़गार दिया जा रहा है। हम रोज़गार इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रोबोट्स को भी नौकरी का डर सताने लगा है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते हमें ऐसी चीज़ें देखने को मिल जाती हैं, जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की थी। सिक्योरिटी गार्ड और पेट्रोलिंग के साथ-साथ रोबोट रेस्टोरेंट में वेटर का काम भी अच्छे से संभालते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोबोट बिल्कुल इंसानों जैसी हरकत करता हुआ दिख रहा है. वो काफी झल्लाया हुआ सुनाई दे रहा है।
महिला ने रोका रास्ता तो भड़क उठा रोबोट
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रोबोट रेस्टोरेंट में लोगों का ऑर्डर लेने और उन्हें सर्व करने का काम कर रहा है। इसी बीच कुछ लोग मज़ाक के मूड में होते हैं और रोबोट का रास्ता रोककर एक महिला खड़ी हो जाती है। रोबोट इस पर भड़ जाता है और गुस्साते हुए कहता है- ‘मेरा रास्ता छोड़ो, मुझे काम करने दो वरना मेरी नौकरी चली जाएगी।’ रोबोट के ऐसा कहते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं क्योंकि रोबोट की टोन काफी गुस्से से भरी थी।
लाखों लोगों ने देख लिया हैं वीडियो
रोबोट को आवाज़ ऊंची करते हुए सुनकर आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा जैसे ये किसी इंसान का रिएक्शन हो। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर uncovering_ai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे देखर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। लोगों ने इस पर मज़ेदार कमेंट किए हैं और लिखा है- रोबोट को भी नौकरी जाने का डर है!