Mumbai लोकल ट्रेन में सीट नहीं मिली तो शख्स ने ऐसे लगाया अपना दिमाग, पोस्ट देख यूजर्स बोले 'जलन हो रही है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mumbai लोकल ट्रेन में सीट नहीं मिली तो शख्स ने ऐसे लगाया अपना दिमाग, पोस्ट देख यूजर्स बोले ‘जलन हो रही है’

मुंबई के लोकल में आपने सफर किया होगा तो आपको वही बात ही पता होगा कि वहां पर

भारतीय रेल जो अपनी सेवा सालों से बिना रुके बिना थके लगातार दे रहा है लेकिन कभी-कभी भारतीय रेल से जुड़े कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं जो लोगों को खूब हंसाने का काम करते हैं। अब हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया वायरल हुआ है। हालांकि यह पोस्ट 1 साल पुराना है लेकिन पोस्ट पुराना होने के बाद भारतीय रेल के सामान रखने वाले जगह के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। 
1691248169 j mum feature city gallery d
इस पोस्ट को देखने के बाद आपको भी पता चल जाएगा कि किसी जगह की सही इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। भारत में शुरुआत से ही सभी संसाधनों को सही प्रकार से अच्छी तरीके से यूज करने की परंपरा रही है इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही एक उदाहरण देखा जा सकता है। पोस्ट मे साफ-साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन में पर सम्मान रखा जाता है वहां पर एक शख्स लेटा हुआ है और उसने अपने आंखों के ऊपर रुमाल जैसी किसी चीज को रख रखा है। 
1691248177 78404299
मुंबई के लोकल में आपने सफर किया होगा तो आपको वही बात ही पता होगा कि वहां पर लोगों को पैर रखने की भी जगह नहीं होता है इसी से परेशान होकर इस शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया जो सभी लोगों के लिए अब हंसी का कारण बन रही है। 

इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर u/Radiant_Commercial56 नाम के यूजर ने शेयर किया हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोग अलग-अलग प्रकार से इस पोस्ट को शेयर कर रहे है। कोई इसको दुनिया से हरा हुआ बता रहा है, तो कोई इसको एक छुपा हुआ टैलेंट बता रहा है। 
1691248187 mumbai local
वैसे इस पोस्ट को अभी तक कई लोगों लाइक किया है और साथ ही लाइक भी किया है। वैसे इस पोस्ट को देखने के बाद आपको क्या लग रहा है? अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।