जब नाच पड़े सास, दामाद और बेटी, जयमाला स्टेज पर हुआ गजब डांस, वीडियो देखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब नाच पड़े सास, दामाद और बेटी, जयमाला स्टेज पर हुआ गजब डांस, वीडियो देखें

इस वीडियो को सबसे अलग करने वाली बात है, वो इस वीडियो का डांस। सच में इस वीडियो

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो को कमी नहीं है जो आपको किसी भी समय में हँसाने पर मजबूर कर सकते है। सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते है। अब इसी सिलसिले में एक नया वीडियो सामने आया है जिसने सभी को अपना पेट पकड़ कर हँसाने पर मजबूर कर दिया है। हर शादी में जयमाला के लिए के लिए एक खास जगह बनाई जाती है यहाँ भी बनाई गए थी, लेकिन इस वीडियो को सबसे अलग करने वाली बात है, वो इस वीडियो का डांस। सच में इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी चुप नहीं रह सकता है। 
1685878128 untitled project 2023 06 04t165840.774
हाल ही में सामने आए वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। शेयर करने वाले अकॉउंट का नाम ब्राइडल लहंगा डिजाइन है, जिसने वीडियो को कैप्शन दिया “ये क्या हो रहा है किसी को टैग करें”। इस वीडियो में आप देख सकते है की जयमाला स्टेज पर सास, दामाद और बेटी ने ऐसा डांस किया जो सभी को एक बड़ी वजह दे रहा है, हँसाने के लिए। हर शादी में कुछ न कुछ ऐसा पल जरूर होता है जो सभी के लिए यादगार होता है इस शादी का सबसे यादगार पल ये बन गया, जब बेटी की शादी में माँ ने ऐसा डांस किया कि दामाद भी हैरान रह जाए। 
वीडियो यहाँ देखें:

इस वीडियो में दूल्हन की मां को लंबा घूंघट डालकर अपने दामाद के साथ स्टेज पर काफी मजे से नाचते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में आप सास, दामाद और बेटी की डांस देख आप अपने आपको रोक नहीं सकते है हँसाने से, तीनों ने ऐसे-ऐसे स्टेप मारे जो किसी को भी एनर्जी मोड में लादे। वीडियो में जयमाला रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं कि, उसी वक्त लाउड म्यूजिक बजता है और फिर जो होता है काफी ही मजेदार होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।