सुनील ग्रोवर ने जब देखा असल जिंदगी में डॉ.मशहूर गुलाटी को, कुछ ऐसा रहा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुनील ग्रोवर ने जब देखा असल जिंदगी में डॉ.मशहूर गुलाटी को, कुछ ऐसा रहा रिएक्शन

NULL

कपिल शर्मा के फेमस शो द कपिल शर्मा शो का मुख्य आकर्षण सुनील ग्रोवर का किरदार डॉ.मशहूर गुलाटी। सुनिल ग्रोवर की जबरदस्त एक्टिंग करके इस किरदार को जीवंत कर दिया था। डॉ. मशहूर गुलाटी की लोकप्रियता का ऐसा आलम बन गया था कि शो में लोग मशहूर गुलाटी की एंट्री का ही इंतजार करते थे। यह तो आप सब जानते हैं कि सुनिल ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच में विवाद के बाद सुनिल ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था।

sunil grover

उसके बाद से ही लोगों के सबसे पसंदीदा किरदार डॉ. मशहूर गुलाटी वहीं सबकी नजरों से ओझल हो गया। आज भी सुनिल ग्रोवर के फैंस मशहूर गुलाटी के किरदार को याद करते हैं। ऐसे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है कि भले ही आप पर्दे पर मशहूर गुलाटी को नहीं देख सकते पर असल जिंदगी में आप उन्हे जरूर देख सकते हैं।

kapil and sunil

दरअसल जिस काल्पनिक किरदार के जरिए सुनिल ग्रोवर ने लोगों के दिल में जगह बनाई थी, रिएल लाइफ में एक शख्स हूबहू वैसा ही दिखता है। ऐसे में जब मशहूर गुलाटी की तरह रोचक व्यक्तित्व वाले इस शख्स की तस्वीर सामने आई तो उसे देख सुनिल ग्रोवर भी दगं रह गए।

sunil grover

इस शख्स से रूबरू करवाया है एक्टर और सिंगर मेयांग चांग ने। दरअसल मेयांग इन दिनों श्रीलंका में घूमने के लिए गए हैं और यहीं उन्हे वो दिलचस्प शख्स मिला जिसकी शक्ल हूबहू सुनील ग्रोवर के कॉमिक किरदार डॉ.मशहूर गुलाटी से मिलती है।

sunil and kapil

ऐसे में इस व्यक्ति के साथ तुरंत चांग ने एक सेल्फी खिंची और उसे शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर को टैग किया। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि ये शख्स वाकई में मशहूर गुलाटी की तरह दिख रहा है.. जिसके बड़े-बड़े बाल और मूंछें हैं।

sunil grover

ऐसे में जैसे ही अभिनेता सुनील ग्रोवर ने इस तस्वीर को देखा वे भी दंग रह गए क्योंकि वो सोच भी नहीं सकते थे कि जिस काल्पनिक किरदार को निभा रहे थे वैसा कोई शख्स असल जिंदगी में भी हो सकता है। ऐसे में उन्होंने तुरंत मेयांग चांग के पोस्ट पर रिप्लाई किया, ‘हा हा हा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा, ऐसा कौन दिखता है भाई “।

इस वक्त जहां कपिल शर्मा अपने नए शो ‘फैमली टाइम विद कपिल’ के साथ टीवी पर वापसी कर चुके हैं वहीं सुनील ग्रोवर ने कुछ वक्त पहले ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया था कि वे भी जल्द ही एक नए शो के साथ वापसी कर रहे हैं।

sunil grover

इसी बीच ऐसी खबरें आ रही है कि सुनील ग्रोवर, बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे के साथ नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस सुनील और शिल्पा के नए टीवी शो का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं ।

अब देखने वाली बात ये होगी कि इस नए शो में सुनिल ग्रोवर किस कैरेक्टर में नजर आते हैं, वैसे अब तक सुनिल जिस भी कॉमिक कैरेक्टर में नजर आए हैं उसमें खूब लोकप्रियता पाई है.. चाहे वो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का गुत्थी का कैरेक्टर हो या फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ का ‘डॉ.मशहूर गुलाटी’ और रिंकू भाभी।

Dr. Mahashoor Gulati

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।