टीवी सीरियल ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' कि ये हैं रियल लाइफ जोड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी सीरियल ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ कि ये हैं रियल लाइफ जोड़ियां

NULL

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इस सीरियल ने सालों तक लोगों का मनोरंजन किया। इस सीरियल में पति-पत्नी और भाई-बहन का किरदार निभानेवाले सभी किरदारों को दर्शकों से बेहद प्यार भी मिला।2 339

लेकिन इसी सेट पर कुछ जोड़ियां रील लाइफ से रियल लाइफ में भी तब्दील हो गईं। चलिए हम आपको मिलवाते हैं उन 5 रियल लाइफ जोड़ियों से जो इस सीरियल की देन है।

3 262

लता सभरवाल और संजीव सेठ: इस सीरियल में अक्षरा के माता-पिता का किरदार निभानेवाले एक्टर संजीव सेठ और लता सभरवाल भी असल ज़िंदगी में पति-पत्नी के रिश्ते में बंध गए सेट पर पति-पत्नी का किरदार निभाते-निभाते दोनों को प्यार हो गया और जल्द ही दोनों ने शादी भी कर ली बता दें कि संजीव पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं2 338

 

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान:सीरियल में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी और कार्तिक का किरदार निभानेवाले मोहसिन खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया इन दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन्स भी शूट किए गए और सेट पर ही दोनों को न जाने कब एक-दूसरे से प्यार हो गया। देखते ही देखते यह रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी में बदल गई3 261

हिना खान और रॉकी जैसवाल: हिना खान और रॉकी जैसवाल अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बने रहते हैंबता दें कि इन दोनों की मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी हिना शो की लीड कैरेक्टर अक्षरा का किरदार निभा रही थीं तो रॉकी इस शो के सुपरवाइज़िंग प्रोड्यूसर थे शो के दौरान दोनों से पब्लिकली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन जब हिना बिग बॉस के घर में आईं तब रॉकी ने उन्हें प्रपोज़ किया था

4 210

कांची सिंह और रोहन मेहरा:‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भाई बहन का किरदार निभानेवाले रोहन मेहरा और कांची सिंह को सेट पर एक-दूजे से प्यार हो गया हालांकि दोनों ने डेटिंग की खबरों से पहले इंकार किया था लेकिन बिग बॉस के घर में जाने से पहले रोहन ने कांची से अपने रिश्ते का ख़ुलासा करते हुए कहा था कि वो जब 30 के हो जाएंगे तब कांची से शादी करेंगे5 199

मोहेना सिंह और ऋषि देव: इस सीरियल ने एक और रियल लाइफ कपल दिया है जी हां, मोहेना सिंह और ऋषि देव को लेकर शो के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों सिक्रेटली एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

6 174

लेकिन दोनों ने कभी खुलकर अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया बता दें कि दोनों ने इस शो में कीर्ति और नक्श का किरदार निभाया था

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।