क्या हैं आखिर हाईवे के बीच में बनी इस ज़िद्दी ईमारत का राज़, रोजाना घंटों लम्बा लगता हैं जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या हैं आखिर हाईवे के बीच में बनी इस ज़िद्दी ईमारत का राज़, रोजाना घंटों लम्बा लगता हैं जाम

एक छोटा सा वायरल वीडियो है जिसे कई लोग देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. वीडियो

आपने अपने जीवन में बहुत सी इमारतों को देखा होगा सुन्दर, लम्बी, बड़ी, छोटी और बहुत सी आकर्षक इमारतों के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने सुना हैं कोई ईमारत ज़िद्दी भी हो सकती हैं। जी हां अगर आपने असा कुछ नहीं सुना तोह आइए आज हम आपको बताते हैं की आखिर ये क्या हैं? ऐसी इमारतें चीन में मौजूद हैं। 
1691820010 jghjgjh
चीन में कुछ इमारतों को ‘जिद्दी इमारतें’ कहा जाता है क्योंकि वे अलग और दिलचस्प हैं। इन इमारतों को ‘नेल हाउस’ के नाम से भी जाना जाता है। इनमें से एक इमारत का वीडियो है जो लोगो के बीच सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया हैं। 
सबको हैरान कर देगा ये ज़िद्दी ईमारत का वीडियो 
1691820268 yhtynjytjuyuj
एक छोटा सा वायरल वीडियो है जिसे कई लोग देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. वीडियो में सड़क के ठीक बीच में एक बिल्डिंग है जिसके आस पास बहुत सारी कारें चल रही हैं और ट्रैफिक लगा हुआ हैं।वीडियो को देख कर आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि आखिर ऐसा हैं क्यों? ये बिल्डिंग सड़क के बीच में बनी हुई हैं। इमारत के कारण, ड्राइवरों को धीमी गति से चलना पड़ता है और इससे सड़क पर कारों की लंबी लाइन लग जाती है।
क्या हैं वायरल वीडियो का राज़?
1691820354 grthrtfhuy
हमें नहीं पता कि वीडियो में दिख रही इमारत चीन के किस राज्य की है, और हम यह भी नहीं जानते कि यह किस हाईवे पर हैं और इसकी करंट लोकेशन क्या हैं। @tuidelescribano नाम के एक व्यक्ति ने ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पोस्ट किया और इसे काफी लोगों ने देखा और पसंद भी किया. अब ये वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक हज़ारो लोगों ने इसे देख लिया हैं। 
आखिर क्या हैं नेल हाउस
1691820226 gdf bhfyjnm
नेल हाउस  एक स्पेशल तरीके का घर होता है जिसके अंदर रहने वाले लोग वहां से हटना नहीं चाहते, भले ही सरकार नई सड़क बनाना चाहती हो। इन घरों के मालिक बहुत जिद्दी हैं, इसलिए सरकार के लिए उन्हें छोड़ना मुश्किल है। कभी-कभी, सरकार को घर के चारों ओर सड़क बनानी पड़ती है क्योंकि वे और कुछ नहीं कर सकते। इसका मतलब है कि अंदर रहने वाले लोगों को यातायात के बहुत शोर का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।