X से Elon Musk का क्या हैं रिश्ता? सिर्फ कपंनी का नाम या कुछ और, जानें पुरी कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

X से Elon Musk का क्या हैं रिश्ता? सिर्फ कपंनी का नाम या कुछ और, जानें पुरी कहानी

माना जाता हैं कि एलन मस्क पर एक्स अक्षर का काफी प्रभाव रहा है। आपको बता दे कि

हाल ही के दिनों में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइड टि्वटर ने अपने लोगो बदले जाने के वजह से खुब नाम कमाया हैं। पर आपने कभी सोचा हैं कि क्यों एलन मस्क ले टि्वटर को लोगो बदल एक्स रखा हैं? अगर आपको इसका उत्तर नहीं पता तो आज की खबर में हम आपको इसकें बारें में पुरा बताने वालें हैं। आपने देखा होगा कि मस्क ने जैसे ही टि्वटर का लोगो बदला 
अब उसमें कुछ बदलाव हुए हैं। 
1690544193 untitled project (17)
अब आप किसी भी सर्च इंजन पर x.com सर्च करते हैं, तो आप सीधा टि्वटर पर पंहुच जाएगे। वैसे आपको बता दें कि एक्स शब्द को लेकर मस्क  का ये प्यार नया नहीं हैं।
X का अहस रोल 
माना जाता हैं कि एलन मस्क पर एक्स अक्षर का काफी प्रभाव रहा है। आपको बता दे कि 1999 में मस्क एक ऑनलाइन बैंक के को-फाउंडर थे जिसका नाम X.com था। लेकिन बाद में इस बैंक का नाम बदलकर Paypal कर दिया गया था और इसके अलावा मस्क की रॉकेट कंपनी SpaceX में भी यह अक्षर शामिल है। साथ ही मस्क की कंपनी Tesla के तहत लॉन्च की गई पहली SUV मॉडल का नाम भी यही था।
1690544201 182106 qpivwpujjh 1667202838
मस्क ने टि्वटर को खरीदा 
आपको या भी बता दें कि ट्विटर को ऐलन मस्क ने अक्तूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर की एक डील में खरीदा था, जिसके बाद से लगातार कंपनी ने कई बड़े फैसले किए हैं जिनसे यूजर्स और कर्मचारी दोनों पर बड़ा असर पड़ा । मस्क ने कमान संभालते ही ट्विटर के कई बड़े एग्जिक्यूटिव्स को बाहर का रास्ता दिखाया। 
1690544300 23699
इनमें कंपनी के CEO पराग अग्रवाल का भी नाम भी शामिल था। साथ ही मस्क ने दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर के ऑफिस पर ताला लगा दिया और कंपनी की पॉलिसी में कई बड़े बदलाव किए हैं।
We chat के तर्ज पर काम 
साथ ही आपको बता दे कि मस्क अब ट्वीटर को एक नए रूप में देखना चाहते है। अब ये भी बताया जा रहा है कि वो वीचैट के तर्ज पर काम कर रहे है। WeChat ऐप में यूजर्स मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग से लेकर फ्लाइट और होटल की बुकिंग तक सारे काम कर सकते हैं।
1690544210 111127171 gettyimages 988165318
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को बताया था कि वे ट्विटर को WeChat में बदलना चाहते हैं। मस्क ने कहा था, ‘चीन के बाहर WeChat ‘ जैसा कोई ऐप नहीं है। चीन में आप हर काम WeChat में कर सकते हैं। अगर हम ट्विटर के साथ भी ऐसा कर सकें तो यह एक बहुत बड़ी कामयाबी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।