कभी-कबार हम अपनी किस्मत को रो रो कर थक जाते हैं लेकिन कुछ नहीं होता लेकिन कभी-कबार पलक झपकते ही झटको में बहुत कुछ हो जाता हैं. वो कहते हैं न ऊपर वाला जब भी देता हैं छप्पर फाड़ कर देता हैं. ऐसा ही किस्मत का धनी है डेनियल. जहां कई बार लोग कई-कई दिन पानी में एक भी मछली नहीं पकड़ पाते, वहीं डेनियल ने छुट्टियों के दौरान एक सौ तरह किलो की मछली पकड़ ली. इसकी तस्वीर जब सोशल मीडिया पर शेयर की गई, तो किसी को यकीन नहीं हुआ. इस मॉन्स्टर फिश को डेनियल ने अपनी छुट्टी के दौरान स्पेन के Mequinenza शहर की नदी से पकड़ा था.
ब्रिटेन से स्पेन छुट्टी मनाने गए डेनियल को अंदाजा भी नहीं था कि छुट्टी में उसके साथ क्या होने वाला है. इस ब्रिटिश शख्स को अपनी छुट्टियां जिंदगीभर याद रहेगी. ब्रिटेन से स्पेन डेनियल छुट्टियां मनाने गया था. अपने दो दोस्तों के साथ स्पेन जाने के बाद डेनियल ने बाद फिशिंग का प्लान बनाया. वहां एक बोट रेंट कर तीनों नदी के बीचोबीच मछली पकड़ने गए. पानी में जाल उन्हें महसूस हुआ कि जाल बेहद भारी हो गया है. उसे खींचने में तीनों ही नाकामयाब हो गए. जब किसी तरह से जल खींची गई तो उसके अंदर की चीज देख सबके होश उड़ गए.
बहार निकालने में भी हो रही थी मुश्किल
तीनों दोस्तों ने यूं ही मौज-मस्ती में मछली पकड़ने का प्लान बनाया था. उन्होंने नदी में जल डाला लेकिन नहीं निकाल पाए. जाल इतनी भारी हो गई थी कि कोई भी उसे खींच नहीं पा रहा था. काफी मेहनत करने के बाद उन्होंने जाल को बाहर निकाला. देखा तो उसके अंदर करीब एक सौ तरह किलो की कैटफिश फंसी हुई थी. ये कैटफिश अब तक की सबसे बड़ी मछलियों का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे नजदीक थी. लेकिन दोस्तों ने उसकी तस्वीरें लेने के बाद उसे वापस पानी में छोड़ दिया.
दोगुना था इस विशाल मछली का वजन
आमतौर पर कैटफिश का वजन पचास से पचपन किलो का होता है. इसके साथ ही इनकी लंबाई चार से पांच फ़ीट की होती है. अब तक की सबसे बड़ी सबसे बड़ी कैटफिश 134 किलो की निकली है. पिछले 10 साल से मछली पकड़ रहे रूफर डैन ने बताया कि ये मछलियां पानी में काफी अंदर रहती हैं. इनका पकड़ा जाना किसी सपने जैसा होता है. डेनियल और उसके दोस्त खुशकिस्मत थे कि पहली ही बार में उनके जाल में इतनी बड़ी मछली पकड़ी गई. इसे बाहर निकलने में उन्हें चालीस मिनट का समय लगा. वो वाकई लकी हैं.