बुधवार का उपाय: यदि जीवन में बहुत सी तकलीफों ने घेरा हुआ है तो लौंग से करें ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बुधवार का उपाय: यदि जीवन में बहुत सी तकलीफों ने घेरा हुआ है तो लौंग से करें ये काम

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है।बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है।

कहते हैं कि गणेश जी अपने जिस भक्त से प्रसन्न हो जाएं उसके जीवन में आ रहे सभी विघ्नों को हर लेते हैं। बुधवार के दिन लोग गणपति को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते हैं।हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है और  बुधवार के दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। जिनका दूसरा नाम विघ्नहर्ता भी है।आप कष्टों से घिरे हुए हैं तो बुधवार के दिन कुछ विशेष उपाय अपनाने से आपको मदद मिल सकती है।
1686658160 bhud1
कहा जाता है कि यदि कुंडली में बुध सही है तो सब ठीक रहता है और अगर बुध कमजोर हो तो खुशियां मुंह मोड़ लेती हैं।ऐसे में यदि आपके जीवन में भी कई परेशानी है तो बुधवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए।
1686658103 bhud
बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का प्रयोग करना शुभ होता है और यदि आपका बुध कमजोर है तो हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें। साथ ही बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल दान करें।
1686658086 bhud3
यदि आप प्रत्येक बुधवार को 21 दूर्वा गणेश जी को चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में कभी परेशानियां नहीं आएंगी और गणेश जी का आशीर्वाद बना रहेगा।जीवन में आ रही परेशानियों से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गाय को घास खिलानी चाहिए।कहा जाता है कि साल में कम से कम एक बार बुधवार के दिन अपने वजन के बराबर घास खरीदकर गौशाला में दान करनी चाहिए।
1686658174 bhud2
ज्योतिष शास्त्र में लौंग के कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके इस्तेमाल से ग्रहों को शांत किया जा सकता है।लौंग के टोटके करने से घर में चल रही आर्थिक परेशानी दूर होती है। और तो और घर में कलह भी नहीं होती है।इससे अटके हुए काम भी पूरे हो जाते हैं। वहीं, लौंग के टोटके से राहु केतु का दोष दूर होता है। 
1686658129 bhud4
बुधवार की शाम किसी भी गणेश मंदिर जाएं और अपने घर से तीन दीपक और तीन लौंग  लेकर जाए,भगवान गणेश के आगे मन की इच्छा बोलते हुए तीनों दीपक जलाएं और हर दीपक में एक -एक लौंग रख दें। इस उपाय को करने के बाद आपकी जिंदगी में काफी सकारात्मक बदला आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।