Wedding ritual video: शादी के दौरान कई रस्में निभाई जाती है। जिसमें रिबन कटाई, जूते चुराई जैसी कई रस्में शामिल है। जिसकी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल (Wedding ritual video) भी हो जाती है। जिसमें से कुछ वीडियो इतनी मजेदार होती है कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। कुछ इसी तरह की वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। जिसमें साली और दूल्हे का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
वायरल हो रही वीडियो (Wedding ritual video) में आप देख सकते हैं कि जहां एक तरफ दूल्हे वाले बैठे हैं, तो दूसरी ओर दुल्हन पक्ष के लोग खड़े हैं। इसी दौरान दुल्हन की बहन यानी साली साहिबा रसगुल्ला खिलाने की रस्म निभाती है। जैसे ही दूल्हा रसगुल्ला खाने के लिए मुंह आगे बढ़ाता है तो लड़की अपना हाथ पीछे खींच लेती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फिर दूल्हा सिर झुकाकर बैठा रहता है।
Bro is faster than MSD’s stumping
😮😮😮😮😮 pic.twitter.com/j0u7rAIdxs— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) August 29, 2024
Courtesy: @HasnaZaruriHai
बस मौके की देर थी और वो एकदम लड़की के हाथ पर मुंह से झपट्टा मारकर रसगुल्ला खा जाता है।जिसके बाद लड़की को चम्मच वापस ले कर जीजा को चकमा देने का मौका नहीं मिलता है। इसे लेकर साली तो हैरान रह जाती है, लेकिन दूल्हे के आसपास के लोगों के चेहरे पर हंसी और मुस्कान आ जाती है।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
इस वीडियो (Wedding ritual video) को एक्स पर @HasnaZaruriHai के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, काफी लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’ वैरी चालाक ब्रो। भाई ने साली साहिबा को तो डरा ही दिया। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दूल्हे का ताऊजी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।‘ किसी अन्य यूजर ने लिखा,’ भाईसाब! बिजली से भी तेज गति से रसगुल्ले पर झपट्टा मारा है।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं