जीवन में हर किसी का अपना होता है की उसकी शादी हो हर कोई अपने शादी के लिए काफी खुश रहता है लेकिन क्या आप सोच सकते है की आपने अपनी शादी के लिए तैयारी पूरी कर रखी हो सब कुछ अच्छे से तैयार हो सब अच्छा चल रहा हो लेकिन आपको पता चलता है की शादी की बेस्ट मूमेंट और यादगार पल जो जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण पल होते है उसको रिकॉर्ड करने वाला कैमरामैन ही नहीं आया है|
अमेरिका के नई में रहने वाले NRI डॉक्टर अमित पटेल अपनी बेटी की शादी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते थे उन्होंने लड़की की शादी के लिए एक नामी कंपनी के फोटोग्राफर को बुक किया था बुक करने के बाद उसको लाखो रुपए भी दे देते है फोटोग्राफर से शादी की सारी बात भी फाइनल हो चुकी होती है लेकिन फिर भी क्लेन गेसेल नाम का कैमरा मैन लास्ट मोके पे शादी में आने से मन कर देता है|
शादी से ठीक 5 दिन पहले सब कुछ तय हुआ और कैमरा मैन अपने साथिओं के साथ उनसे मिलता है उन सब ने उनसे मांग की थी उनको होटल में ठहराया जाए,जहां से शादी हो रही है, जबकि पहले वे दूसरे होटल में ठहरने को तैयार हो रहे थे कंपनी की ओर से रखी गई इन मांगों को डॉक्टर अमित ने मन कर दिया इतना ही नहीं देश से बाहर हो रहे शादी में कैमरामैन भी नहीं पहुंचे|
शादी के लिए 22 लाख रुपए जो लिए थे वो भी उन्होंने वापस नहीं किये जिसके बाद डॉक्टर अमित ने कोर्ट में कैमरामैन के खिलाफ 62 लाख है मुक़दमा ठोक दिया है जिसके कारण उनके ऊपर पैसे का और बोझ बढ़ गया है|