Weapons Of Palestine Hamas: ये है हमास के रॉकेट, जिसे रोक नहीं पाया इजरायल का "आयरल डोम" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weapons of Palestine Hamas: ये है हमास के रॉकेट, जिसे रोक नहीं पाया इजरायल का “आयरल डोम”

बीते शनिवार को ईसाई के पवित्र दिन पर इजरायल पर हमास के हमालो नें सभी को सन्न कर दिया। पहला हमला उस समय में हुआ जब पूरे इजरायल नींद में सो रहा था। पर एक सवाल सबके मन में आया कि जिस आयरल डोम पर इजरायल सबसे ज्यादा भरोसा करती है, वो आयरन डोम इजरायल की सुरक्षा नहीं कर पाया? हवा में ही दुश्मन के हवाई रॉकेटों और मिसाइलों को खत्म करने वाला आयरन डोम सिस्टम उस समय सही से काम नहीं कर पाया जब हमास ने कुछ ही मिनटों में 5,000 रॉकेट लॉन्च दाग दिए।

क्या है आयरन डोम

09 10 2023 iron dom 23551167
आयरन डोम में एक विशेष प्रकार की मिसाइल रक्षा प्रणाली है। जिसमें जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें लगी होती हैं। जब यह दुश्मन देश की मिसाइलों, रॉकेटों या ड्रोन का पता लगाता है तो तुरंत फायरिंग शुरू कर देता है। पूरे इजराइल में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसकी रेंज 70 किलोमीटर है। पर हमास के ड्रोन आत्मघाती हमलों और रॉकेट हमले से इज़राइल तबाह हो गया।

हमास के पास रॉकेट्स के जखीरा

कम दूरी में हमास के पास कई रॉकेट है

  • 15Km रेंज वाले 1000 सेल्फ प्रोपेल्ड सिस्टम
  • 20 Km रेंज वाले 2500 स्मगलिंग करके मंगाए रॉकेट
  • 20 Km रेंज वाले 200 खुद से बनाए ग्रैड रॉकेट्स, इतने ही स्मगलिंग करके भी मंगाए है, जिसका इस्तेमाल हमास आज कर रहा है।

मध्यम दूरी के रॉकेट्स
  • 45Km रेंज वाले सेल्फ प्रोपेल्ड 200 आधुनिक ग्रैड रॉकेट्स है, जिसमें 1000 स्मगलिंग करके मंगाए गए है।
  • 80Km रेंज वाले 400 रॉकेट हमास ने खुद बनाएं है। इसमें कई प्रकार भी है।
लंबी दूरी के रॉकेट्स
  • 100 से 200 Km के दर्जनों लॉन्ग रेंज रॉकेट्स

हमास के पास जिस तरह के रॉकेट हैं, उससे इजराइल पूरी तरह खतरे में है। जैसे R160 रॉकेट की रेंज 160 किलोमीटर है। वे पूरे देश में हमला करने में सक्षम हैं। एम-75 रॉकेट, जिसकी मारक क्षमता 75 किमी है और 60 किलोग्राम हथियार ले जा सकता है, हमास के पास एक और हथियार है।

twitter 114mm multiple rocket launchers2

इसके अलावा, ग्रैड रॉकेट भी हैं जो 45 किलो वजनी हथियार लॉन्च कर सकते हैं और इनकी मारक क्षमता 48 किलोमीटर है। सबसे छोटी दूरी के लिए, QASSAM रॉकेट का उपयोग करें। जो अपने साथ 9 किलोग्राम तक हथियार ले जा सकता है। इजराइल को हराने के लिए हमास इस समय लगातार नए हथियार बना रहा है। इसके ड्रोन और मिसाइलें जीपीएस से चलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।