ट्रेन के AC कोच की छत से छूने लगा पानी, लोग बोले- रेलवे ने शुरू की झरने की सुविधा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रेन के AC कोच की छत से छूने लगा पानी, लोग बोले- रेलवे ने शुरू की झरने की सुविधा!

ट्विटर यूजर @ranvijaylive पर आये दिन हमें अजब-गजब वीडियोस देखने को मिलती ही रहती हैं ऐसे ही हाल

आप में से आमूमन सभी लोगो ने ट्रैन में सफर तो किया ही होगा। साथ ही शायद ट्रैन के एसी कोच में भी बैठे ही होंगे, रेलवे की सुविधाएं बेशक मौजूदा दौर में सुध रही हैं पर कई बार रेलवे की कुछ कमियां लोगों के सामने उजागर हो जाती हैं जो बड़ी मुसीबत बन जाती हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ ट्रेन के अंदर देखने को मिला. एक ट्रेन के एसी (Water in AC coach video) कोच में पानी, झरना बनकर गिरने लगा. ये नजारा काफी हैरान करने वाला है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
1687845953 76133287
ट्विटर यूजर @ranvijaylive ने हाल ही में एक वीडियो (Rain water inside train AC coach video) ट्वीट किया है जिसमें एसी कोच के अंदर पानी बहता हुआ नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि लोग कोच में बैठे हैं. ये पानी बारिश का लग रहा है जो छत से चू रहा है. रेलवे द्वारा सुविधाओं में लगातार सुधार करने के दावे किए जा रहे हैं. आम ट्रेनों से बढ़कर हम वंदे भारत ट्रेनों तक पहुंच चुके हैं पर इसके बावजूद भी जब ये नजारा देखने को मिलता है तो हैरानी होती है.
ट्रैन की छत से छूने लगा पानी 

यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए तंज कसा और लिखा- “रेलवे को इस झरने वाली सुविधा के लिए एक्स्ट्रा चार्ज करना चाहिए. यात्री सब ‘फ्री फंड’ का मजा लूट रहे हैं!” वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन की छत में दरारों से बारिश का पानी कोच के अंदर घुस रहा है. एक व्यक्ति अपनी लोअर बर्थ पर बैठा है और उसके ठीक बगल में पानी गिर रहा है. पानी से काफी खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है क्योंकि कोच के अंदर बिजली की सप्लाई भी होती है और उससे कोच में करेंट दौड़ सकता है. वीडियो किस ट्रेन का है, ये तो नहीं पता चल पा रहा है, पर मॉनसून के बीच ऐसी हालत डराने वाली ही है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा- “वर्ल्ड क्लास रेलवे है, 9 साल का विकास आने वाले वक्त में स्विमिंग पूल की व्यवस्था मिलेगी.” वहीं एक ने कहा- “ये टेक्नॉलजी अभी पश्चिमी देशों में नहीं पहुंची है.” एक व्यक्ति ने कहा- “ट्रेन की टॉयलेट में पानी होता नहीं. डिब्बे की छत से टपक रहा है. थोड़ा डिज़ाइन ग़लत हो गया लगता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।